लॉन्च हुई महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक Mahindra XUV 400 EV, Tata Nexon EV को देगा कड़ा मुकाबला

Mahindra xuv 400 EV: सोमवार को लांच हुई महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV400 इसके साथ ही इसने इलेक्ट्रिक XUV की कीमत का भी ऐलान कर दिया गया है।आपको बता दें, कि यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 पर अधारित है। Mahindra XUV400 के कलर ऑप्शन यह इलेक्ट्रिक कर पांच कलर ऑप्शंस […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 11:40
 0  1
लॉन्च हुई महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक Mahindra XUV 400 EV, Tata Nexon EV को देगा कड़ा मुकाबला
Mahindra xuv 400 EV: सोमवार को लांच हुई महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV400 इसके साथ ही इसने इलेक्ट्रिक XUV की कीमत का भी ऐलान कर दिया गया है।आपको बता दें, कि यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 पर अधारित है।

Mahindra XUV400 के कलर ऑप्शन

यह इलेक्ट्रिक कर पांच कलर ऑप्शंस के साथ आती है जिसमें आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू शामिल है।

Tata Nexon EV Max के कलर ऑप्शंस

Tata Nexon EV Max मे आपको तीन एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन  मिलते हैं।इस कार में इंटेन्सी-टील, डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं।

Mahindra XUV400 की पावर और स्पीड

इस एसयूवी में PSM इलेक्ट्रिक मोटर 147 hp का अधिकतम पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वही स्पीड की बात करें तो यह कार 150 kmph की टॉप स्पीड देती है और 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Tata Nexon EV Max की पावर और स्पीड

इस कार में फ्लोरपैन के नीचे 40.5kWh का बैटरी पैक है लिथियम-आयन बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है।यह सेटअप 143bhp और 250Nm के आउटपुट का दावा करता है। सिर्फ 9 सेकेंड में यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Mahindra XUV400  फिचर्स

यह कार 17.78 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है जो एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है।इसमें ऑटो हैडलैंप, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सिंगल-पैन सनरूफ, लैदराइट सीट्स, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर वाइपर और वॉशर, फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज, रियर आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज जैसे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल है।

Tata Nexon EV फीचर्स

यह कार तीन ड्राइव मोड्स – सिटी, स्पोर्ट और इको के साथ आती है। इसमें आपको वेंटिलेटेड सीट, ऑल न्यू मकराना बेज इंटीरियर, सामने वाले यात्रियों के लिए वेंटिलेशन के साथ लेदर सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, ऑटो डिमिंग IRVM, एक एयर प्यूरिफायर, क्रूज कंट्रोल, एक पार्क मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
कितनी है XUV400 की कीमत?
Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी दो अलग-अलग वैरिएंट्स – EC (ईसी) और EL (ईएल) में उपलब्ध होगी।इसकी कीमत की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की कीमत 15.99 लाख रुपये और 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इसके साथ ही कार निर्माता ने यह ऐलान किया है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी की इंट्रोडक्ट्री कीमत है जो पहली 5,000 बुकिंग के लिए मान्य है। महिंद्रा ने बताया की इस कार के लॉन्च होने के एक साल के अंदर   XUV400 की 20,000 यूनिट डिलीवर करना उनका लक्ष्य है।

Tata Nexon EV Max की कीमत

Tata Nexon EV Max तीन वैरिएंट्स – XZ+, XZ+ Lux और साध ही Jet Edition (जेट एडिशन) में उपलब्ध है। वहीं कीमत की बात करें तो Nexon EV Max की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.34 रुपये है और 20.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News