TVS Apache RTR 310:बाज़ार में सबको उनकी औकात दिखाने आ रहा TVS Apache का यह नया मॉडल, लुक और फीचर्स में सभी में बेस्ट

TVS Apache RTR 310: हाल ही में टीवीएस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दमदार डिजाइन वाली बाइक की टीज़र वीडियो शेयर की है। यह एक नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) नेकेड स्ट्रीट फाइटर होने वाली है। इसका डिजाइन बहुत ही जबरदस्त है। वही बहुत जल्द टीवीएस की यह दमदार […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 14:40
 0  2
TVS Apache RTR 310:बाज़ार में सबको उनकी औकात दिखाने आ रहा TVS Apache का यह नया मॉडल, लुक और फीचर्स में सभी में बेस्ट

TVS Apache RTR 310: हाल ही में टीवीएस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दमदार डिजाइन वाली बाइक की टीज़र वीडियो शेयर की है। यह एक नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) नेकेड स्ट्रीट फाइटर होने वाली है। इसका डिजाइन बहुत ही जबरदस्त है। वही बहुत जल्द टीवीएस की यह दमदार बाइक ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराइ जा सकती है। आपको बता दे कि पहले भी अपाचे आरटीआर 310 को लांच किया जा चुका है और अभी से नेकेड मॉडल में लॉन्च किया जाएगा। इसका लुक इतना बेहतरीन है और इसके फीचर्स इतने दमदार है कि यह सभी का ध्यान खींचने वाला हैं।

इस दिन हो सकता है लॉन्च

टीवीएस ने शेयर किए इस वीडियो टीजर में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन शेयर किये गए इस वीडियो में बाइक को स्लीक और नैरो टेल शेप को देखा जा सकता है। वहीं इसमें स्टेप अप पिलियन सीट और स्प्लिट सीट का लेआउट दिखाई दे रहा है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को भारतीय बाजार का स्पोर्ट्स बाइक माना जाता है। वही यह थाईलैंड के कार्यक्रम में 6 सितंबर 2023 को लॉन्च हो सकती है। इसे इसके पुराने फुली फ्लेर्ड मॉडल के साथ ही बेचा जाएगा। इसके अलावा टीवीएस ने बीएमडब्लू के साथ मिलकर उसी के प्लेटफार्म पर बीएमडब्ल्यू मोटरराड G310 को बनाया था।

मिल सकते है कुछ अन्य फीचर्स

टीवीएस के इस नई बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलने की संभावना है। डिजाइन के मामले में यह बहुत ही एग्रेसिव है। इसमें पूरी तरीके से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी लाइटिंग सिस्टम और अन्य स्टाइलिंग एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। इसमें आपको यूएसडी फ्रंट फॉक्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

यह बाइक डिस्क ब्रेक और डुएल चैनल ABS की सुविधा आने वाली है। इइसके इंजन की बात करें तो इसमें वही पुराना इंजन दिया गया है जो 33 बीएचपी का पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके लॉन्च और कीमत पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News