Love Life Tips: आखिर क्यों शादीशुदा मर्दों को पसंद आती हैं दूसरों की बीवियां, हैरान कर देगी वजह
Love Life Tips: शादी के बाद स्त्री हो या पुरुष दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। दोनों को ही अपनी कई आदतें या तो छोड़नी पड़ती है या उसे सुधारनी पड़ती है। अपने अंदर इसी सुधार को करने के लिए पुरुषों को काफी मुश्किले होती है. क्योंकि शादी से पहले वो बिना […]

Love Life Tips: शादी के बाद स्त्री हो या पुरुष दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। दोनों को ही अपनी कई आदतें या तो छोड़नी पड़ती है या उसे सुधारनी पड़ती है। अपने अंदर इसी सुधार को करने के लिए पुरुषों को काफी मुश्किले होती है. क्योंकि शादी से पहले वो बिना किसी रोक-टोक के अपनी लाइफ जीते हैं, एन्जॉय करते हैं. ऐसे में शादी के बाद अचानक से उनकी आजादी छिन जाती है तो वो इसके लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार मान लेते हैं। जिसके चलते अक्सर ऐसा देखा गया है की मर्द चोरी चुपके परायी स्त्री को देखते हैं। उन्हें दूसरों की बीबियाँ अपनी पत्नी से ज्यादा अट्रैक्टिव लगने लगती है। जिसके चलते कई बार वो चीटिंग भी करते हैं।आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में जिसकी वजह से मर्दों को दूसरों की बीवियां ज्यादा अच्छी लगती है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Bank Holiday 2023: आज ही निपटा लें जरूरी काम , कल से 31...
- Post Office: पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम की योजना में हुआ ब...
- कानूनी सवालों का फैसला करते समय इस्लामिक धार्मिक नेताओं...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: PM Kisan FPO Yojana: सरकार किसानों को दे रही 15 लाख रूपये, ऐसे करें अप्लाई, आयें...
- इसे भी पढ़ें: Bussiness Idea: अब घर में होगी पैसों कि बारिश, आज ही शुरू करें ये बिजनेस
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
जब रिश्ता बन जाता है बोरिंग
मर्दों के मन एक जगह कभी नहीं टिकता। उनका मन बहुत बहुत चंचल होता है। जब उनको किसी चीज़ में मज़ा नहीं आता या उन्हें वो चीज़ बोरिंग लगने लग जाती है तो वो उस चीज़ से दूर हो जाते हैं। लेकिन एक बार शादी होने के बाद वो एक ऐसे बंधन में बंध जाते हैं जिसे वो छोड़ नहीं सकते। एक तरह से वो बंधन उनके लिए मज़बूरी बन जाता है। ऐसे में उन्हें अपनी बीबियों से ज्यादा दूसरों की बीबियाँ अधिक आकर्षित लगने लगती है।
जब मर्द अपने रिश्ते से नाखुश होते हैं या बोर हो जाते हैं तो उनकी आदतों में भी कई तरह के बदलाव देखा जाता है। वो अपने पार्टनर को हर वक्त यह एहसास दिलाते रहते हैं कि वो इस रिश्ते में खूश नहीं है।
बीवी के साथ बात-बात पर झगड़ा
हर मर्द की यह चाहत होती है कि वो सब काम अपनी मनमर्जी से करे। उन्हें किसी प्रकार की रोक टोक पसंद नहीं आती। ऐसे में वो चाहते हैं की उनकी बीबी सीधी साधी भोली भाली हो। ताकि वो अपनी मनमर्जी चला सके। लेकिन मर्दों को जब तेज बीवी मिल जाती है तो पतियों को ऐसा लगने लग जाता है कि बीबियों की वजह से सुख और चैन दोनों हराम हो गया है. इसी के चलते वो अपनी बीवी से परेशान होने लगते हैं, उनसे वो चिढ़े-चिढ़े से रहने लगते हैं और उनके बीच झगड़े होने लगते है। इसके कारण उन्हें अपनी बीबी से ज्यादा दूसरों की बीवी पंसद आने लगती है जो अपने हमेशा अपने पति से दबकर रहे।
Also Read: Pini village: सावन में कपड़े नहीं पहनती इस गाँव कि औरतें, कारण जान लगेगा झटका
जब पत्नी परवाह न करे
दुनिया का हर पति चाहता है कि उनकी बीवी उनकी पसंद और नापसंद का पूरा ख्याल रखे. उसे जब उसकी जरूरत हो उस समय उसकी पत्नी उसके साथ रहे। लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो वो अपनी पत्नी से भावनात्मक दूरी बना लेते हैं. फिर जब वो दूसरों की वाइफ में ये गुण देखते हैं तो वो उनकी ओर आसानी आकर्षित होने लगते हैं जिससे वो खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाते हैं.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest