Saudi Fake Passport : सऊदी अरब में इस देश के नागरिकों से 12 हज़ार फर्जी पासपोर्ट जब्त

Saudi Fake Passport :  सऊदी अरब (Saudi Arabia) में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सऊदी अरब में अफगानिस्तान (Afghanistan) के कई नागरिक रहते हैं। हाल ही में सऊदी अरब में अधिकारियों ने अफगानिस्तान के नागरिकों से पाकिस्तानी पासपोर्ट जब्त किए हैं। जानकारी के […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 15:00
 0  2
Saudi Fake Passport : सऊदी अरब में इस देश के नागरिकों से 12 हज़ार फर्जी पासपोर्ट जब्त

Saudi Fake Passport :  सऊदी अरब (Saudi Arabia) में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सऊदी अरब में अफगानिस्तान (Afghanistan) के कई नागरिक रहते हैं। हाल ही में सऊदी अरब में अधिकारियों ने अफगानिस्तान के नागरिकों से पाकिस्तानी पासपोर्ट जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार अफगान नागरिकों से बरामद किए गए पाकिस्तानी पासपोर्ट की संख्या 1-2 नहीं, बल्कि 12,000 हैं।

हो रही है जाँच

Also Read – Saudi : सऊदी में ये तीन ऐप करेंगे आपकी मदद, अभी जाने

फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में मुख्य संदिग्ध उमर जावेद को लाहौर में गिरफ्तार किया गया है। जावेद की गिरफ्तारी पासपोर्ट निदेशालय के एक पूर्व अधिकारी और एक सेवारत ग्रेड-15 अधिकारी की गिरफ्तारी और जांच के बाद हुई। सऊदी अरब के अधिकारियों ने रियाद में पाकिस्तानी दूतावास को अफगान नागरिकों से बड़ी संख्या में पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद होने की सूचना दी है। इसके साथ ही आव्रजन एवं पासपोर्ट निदेशालय के और संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News