Gold Rate: मात्र ₹3,659 में मिल रहा आज सोना, खरीदने के लिए दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइनें

Gold Rate: दुनिया भर में सोना एक ऐसी धातु है जिसके गहने पहनना सभी लोगों को पसंद आता है। आये भी क्यों ना क्योंकि सोना जितनी आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाता है उतना ही यह जरुरत के समय काम भी आता है। जितना सोना आपके पास होगा उतना ही आपका भविष्य FInacially मजबूत होगा। […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 12:40
 0  2
Gold Rate: मात्र ₹3,659 में मिल रहा आज सोना, खरीदने के लिए दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइनें

Gold Rate: दुनिया भर में सोना एक ऐसी धातु है जिसके गहने पहनना सभी लोगों को पसंद आता है। आये भी क्यों ना क्योंकि सोना जितनी आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाता है उतना ही यह जरुरत के समय काम भी आता है। जितना सोना आपके पास होगा उतना ही आपका भविष्य FInacially मजबूत होगा। वही बता दे की सोना भी हर कोई अपने आये के हिसाब से ही खरीदता है.

क्योंकि सोने आमतौर पर महंगे आते है। वही लोग हमेशा ऐसी जगह के तलाश में रहते है. जहां सोना उन्हें सस्ते में मिले। आपको बता दे दुबई में सोना अन्य देश के मुकाबले सबसे शुद्ध और सस्ता भी मिलता है। वही प्रतिदिन सोने के दाम फ्लैचुएट होते रहता है।

आज सोने के कीमतों में भारी गिरावट दर्ज कि गयी. लोगों ने सुबह से ही दुकानों ने बाहर भीड़ लगा रखी है, चुकी कुछ समय में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में जैसे ही सोना सस्ता होता है लोग खरीद कर रख लेते हैं. आज 18k गोल्ड का दाम 1 ग्राम के लिए ₹3,659.11 है. चलिए जानते हैं आज गोल्ड रेट्स क्या है।

भारत में आज 22K के लिए Gold Rate

आज भारत में 22K गोल्ड का दाम 1 ग्राम के लिए 5,260 हैं वहीँ कल सोमवार को इसकी कीमत 5,320 थी, यानी प्रति ग्राम इसमें 60 रूपये कि गिरावट दर्ज कि गयी है. 8 ग्राम के लिए सोने के दाम 42,080 है, वहीँ बीते दिन इसका दाम 42,560 थी, 10 ग्राम सोना 52,600 बेचा जा रहा है, कल इसकी कीमत 53,200 दर्ज कि गयी थी. यानि के 10 ग्राम के सोने के लिए 600 रूपये का अंतर साफ़-साफ़ देखा सकता है.

Also Read: बेहद ही लाभकारी है SBI की यह तीन खास योजना, कम पैसों में मिलेगा ज्यादा रिटर्न

भारत में आज 24K Gold Rate

भारत में आज 24K गोल्ड के दामों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 24K गोल्ड का रेट 1 ग्राम के लिए 5,738 है, वहीँ कल इसकी कीमत 5,804 थी. 8 ग्राम सोना आज 45,904 में मिलेगी जबकि कल यह 46,432 में बेचा गया. अगर 24K गोल्ड के 10 ग्राम के लिए सोने कि कीमतों कि बात करें तो आज यह 57,380 के रेट पर मिल रही जबकि कल इसका दाम 58,040 था. अगर पहले के दामों कि तुलना आज के दामों से कि जाये तो 24K गोल्ड के प्रति 1 ग्राम पर ₹66 की कमी देखने को मिल रही है.

Also Read: RBI ने लिया बड़ा फैसला, रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?

बड़े शहरों में 10 ग्राम के लिए Gold Rate

चेन्नई में 22K के 10 ग्राम के लिए इसकी कीमत 52,900 दर्ज कि दर्ज कि गयी,वहीँ 24K के 10 ग्राम  के लिए इसकी कीमत 57,710 है. पटना में 22K के 10 ग्राम कि कीमत 52,650, 24K के लिए इसकी कीमत 57,430 है.

दिल्ली में 22K के लिए गोल्ड रेट 52,750 हैं वहीँ 24K के लिए इसकी कीमत 57,530 नोट कि गयी. बैंगलोर में 22K के लिए प्रति 10 ग्राम के लिए सोना 52,600 पर मिलेगी वहीँ 24K के लिए इसकी कीमत 57,380 है. मुंबई में 22K के लिए गोल्ड रेट 52,600 है. वहीँ 24K के लिए इसकी 57,380 कीमत है.

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News