10 हजार से कम में 108MP कैमरा वाला Realme फोन, डिजाइन में iPhone को भी छोड़ दे पीछे

Realme C53: रियलमी एक ऐसा ब्रांड है जिसके स्मार्टफोन आपके बजट में तो आते ही हैं इसके साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स भी कमाल के होते हैं वही यदि आप एक व्लॉगर हैं और आपको एक अच्छे कैमरे वाले फ़ोन की तलाश है तो आपको बता दे रियल में आपके लिए बेहद कम में […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 13:20
 0  2
10 हजार से कम में 108MP कैमरा वाला Realme फोन, डिजाइन में iPhone को भी छोड़ दे पीछे

Realme C53: रियलमी एक ऐसा ब्रांड है जिसके स्मार्टफोन आपके बजट में तो आते ही हैं इसके साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स भी कमाल के होते हैं वही यदि आप एक व्लॉगर हैं और आपको एक अच्छे कैमरे वाले फ़ोन की तलाश है तो आपको बता दे रियल में आपके लिए बेहद कम में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लेकर आयी है। जिसमे आपके लिए बेहतरीन स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं। Realme अपने सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है।

आप के लिए सुर्खियाँ

आप के लिए चुनी गई खबरें

दरअसल रियलमी C53 पर बेहतरीन ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। फ्लिपकार्ट में मौजूद लिस्ट से इस बात की जानकारी मिली है कि फोन को सिर्फ 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। बैनर पर लिखा है ये पहला ऐसा 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन है जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम रखी गई है। अब इतने कम कीमत के फोन में आपको फीचर्स क्या मिलने वाले हैं आइये जानते हैं।

फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो रियलमी C53 6.74-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3% और 560 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन की स्क्रीन 180Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है इस फोन ARM माली-G57 GPU और 12nm, 1.82GHz CPU के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। मेमोरी के तौर पर फोन 4GB+128GB और 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसकी बैटरी 5000mAh की दी गई है, जो 18W के फ़ास्ट चार्चिंग को सपोर्ट करता है। रियलमी C53 में दो नैनो कार्ड स्लॉट और एक माइक्रो SD स्लॉट मिलता है।

Also Read: Realme C33: मात्र 9,999 में मिल रहा Realme का बेस्ट 5G स्मार्टफोन, इसके फीचर्स ने iPhone को भी पछाड़ा

कैमरा

वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर कैमरा से लैस है। रियलमी के इस सस्ते फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 720P/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. एडिशनल कैमरा फीचर के तौर पर इसमें कई खास फीचर दिए गए है।

Also Read: Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स हुए लीक, कैमरा, बैटरी जबरदस्त, मचा रहा धमाल

वैरियंट की कीमत

Realme C53 Smartphone की कीमत के बारे में बात करें तो 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है और रियल में के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है। यह 2 कलर ऑप्शन के साथ आता है जो गोल्ड और ब्लैक है।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News