Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप से फिर दहली धरती, लोगों में मची दहशत

Earthquake: आज एक बार फिर से दिल्ली और आसपास के शहरों सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र आज भी नेपाल ही रहा और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। ग़नीमत की बात यह रही की आज किसी […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
25 days ago - 21:00
 0  1
Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप से फिर दहली धरती, लोगों में मची दहशत

Earthquake: आज एक बार फिर से दिल्ली और आसपास के शहरों सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र आज भी नेपाल ही रहा और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। ग़नीमत की बात यह रही की आज किसी जान माल के नुक़सान की खबर सामने नहीं आयी है। जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए घर से बाहर निकल खुली मैदानों की ओर जाने लगे।

Also Read: Dubai Driving Licence: अब आसानी से भारतीय दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ऐसे कमाए लाखों DH ! जानें पूरा प्रोसेस

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इस बात की जानकारी, भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था और यह भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजकर 16 मिनट पर आया. यह तीन दिनों में तीसरी बार, वहीं बीते एक महीने में यह पांचवीं बार नेपाल में भूकंप के तेज झटके आए हैं.

बार-बार भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई. बीते शुक्रवार को आये भूकंप ने नेपाल ने ज़बरदस्त तबाही मचायी थी। इसका केंद्र जाजरकोट में 905 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं 2745 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा था। वहीं रुकुम पश्चिम में भूकंप से 2,136 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए और 2,642 घरों को आंशिक व 4,670 घरों को सामान्य नुकसान पहुंचा था।

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News