Kia seltos facelift:1 लीटर में इतना चलेगी यह SUV, मात्र 25 हजार रुपये में लाये घर

Kia seltos facelift: अगर आप कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दे Kia seltos facelift की खूबियां नए अवतार में धमाल मचा रही हैं। आप आने वाले दिनों में इस कार को बुक कर सकते हैं लेकिन चलिए इससे पहले जान लेते हैं इसकी खूबियों के बारे में क्योंकि उससे पहले […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
4 months ago - 11:30
 0  3
Kia seltos facelift:1 लीटर में इतना चलेगी यह SUV, मात्र 25 हजार रुपये में लाये घर

Kia seltos facelift: अगर आप कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दे Kia seltos facelift की खूबियां नए अवतार में धमाल मचा रही हैं। आप आने वाले दिनों में इस कार को बुक कर सकते हैं लेकिन चलिए इससे पहले जान लेते हैं इसकी खूबियों के बारे में क्योंकि उससे पहले आपको कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और बुकिंग अमाउंट की जानकारी होनी जरुरी है।

Kia seltos facelift की बुकिंग ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, आंकड़ों की बात करें तो कंपनी को बुकिंग के पहले दिन ही 13,234 यूनिट्स का आर्डर मिला है, इतना ही नहीं यह आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आप भी सेल्टोस के नए मॉडल को बुक करने की सोच रहे हैं तो आपके कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग अमाउंट की बात करें तो इसके लिए 25 हजार रुपये लगने वाले हैं। यदि आप इसे ऑफलाइन माध्यम से बुक ग करना चाहते है तो आपके नज़दीकी किआ शोरूम का विजिट करना होगा।

Also Read: 9 सीट के साथ लांच हो रही Mahindra Bolero, जाने कीमत, फीचर्स के साथ कुछ

Kia seltos facelift फीचर्स

कस्टमर्स को ये कार बेहद ही पसंद आ रही है। यह कार 4000 आरपीएम पर 114.41bhp की पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1493 सीसी का 1.5l CRDi VGT इंजन दिया गया है। वही इसे छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

इस 5 सीटर सेल्टोस फेसलिफ्ट में 433 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, इसआपको यदि लम्बा सफर करना हो तो यह आपके लिए बेस्ट है क्योंकि आप इसमें ढेर सारा लगेज रख सकते हैं। कंपनी का दवा है कि सेल्टोस फेसलिफ्ट में 19.1 kmpl का माइलेज दे सकती है। वही आपका सफर और आसान बन सके इसके लिए 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है।

Kia seltos facelift फ्यूल एफिशिएंसी

किआ सेल्टोस में सबसे पहले एक 1.5-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प के साथ उपलब्ध है. यह इस कार का एकमात्र ऐसा इंजन है जो तीन-पैडल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. कंपनी के अनुसार 1.5 पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 17.0kpl का माइलेज देता है, जबकि CVT के साथ इसमें 17.7kpl का माइलेज मिलता है.

Also Read: Toyota Taisor: Toyota की यह दमदार लुक वाली SUV मात्र 12 लाख में हो रही लांच, जाने कीमत और वेरिएंट

Kia seltos facelift कीमत

Kia seltos facelift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.98 लाख रुपये है, वही यह कार टॉप मॉडल के साथ 24.07 लाख रुपये तक जाती है। इसके तीन वैरिएंट्स उपलब्ध हैं, इनके नाम HT line, GT line और X-Line हैं। आपको बता दें Kia seltos facelift का सीधा मुकाबला Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta, Tata Harrier, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq से होने वाला है।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News