Big Boss OTT 2 Winner: Bigg Boss के इतिहास में पहली बार विनर बना wild card, राव साहब ने ट्राफी की अपने नाम

Big Boss OTT 2 Winner: Big Boss OTT 2 को आखिरकार उसका विनर मिल ही गया.  8 वीक की जर्नी के बाद आखिरकार आज “बिग बॉस ओटीटी 2” का विनर मिल गया। बिग बॉस सालों से लगातार टीवी पर आते रहा है लेकिन पिछले साल से यह ओटीटी प्लेटफार्म पर भी आने लगा है. इस […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
4 months ago - 21:30
 0  6
Big Boss OTT 2 Winner: Bigg Boss के इतिहास में पहली बार विनर बना wild card, राव साहब ने ट्राफी की अपने नाम

Big Boss OTT 2 Winner: Big Boss OTT 2 को आखिरकार उसका विनर मिल ही गया.  8 वीक की जर्नी के बाद आखिरकार आज “बिग बॉस ओटीटी 2” का विनर मिल गया। बिग बॉस सालों से लगातार टीवी पर आते रहा है लेकिन पिछले साल से यह ओटीटी प्लेटफार्म पर भी आने लगा है. इस बार के शो सुपरहिट हुआ. लोगों ने इस शो पर अपना जमकर प्यार बरसाया. महीनों से लोगों के मन मे यही सवाल घूम रहा था कि आखिर क्यों होगा बिग बॉस का विनर कौन होगा बीबी कि यह 8 हफ्ते चली ये जर्नी धमाकेदार काफी रही है. विनर होस्ट करने से पहले तक लोगों कि धड़कन रुक सी गयी थी. आज आखिरकर इसका विनर मिल गया।

कौन बना बिग बॉस का winner

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने इल्विश यादव . कई दिनों के वोटिंग ट्रेंड में दोनों टॉप पर चल रहें थे, लेकिन इल्विश  ने अभिषेक को पीछे छोड़ते हुए लोगगों का दिल जीता. इल्विश ने बिग बॉस जीत इतिहास रच दिया. आज तक किसी भी वाइल्ड कार्ड ने बिग बॉस विनर का ख़िताब नहीं जीता था. लेकिन बिग बॉस ने इस बार सबको पीछे छोड़ते हुए, इसके विनर बन गये.

वहीं अभिषेक मल्हान पहले रनरअप और मनीषा रानी दूसरी रनरअप बनी. बता दें कि राव साहब ऐसे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने ये खिताब जीता और इतिहास रच दिया.

हुई कांटे कि टक्कर

अभिषेक और इल्विश दोनों कि फैन Following काफी तगड़ी है. जब वोटिंग लाइन 15 मिनट के लिए शुरू हुई तब दोनों के बीच काटें कि टक्कर हुई. आखिर तक समझ नहीं आ रहा था कि विनर कौन होगा.

Big Boss OTT 2 के फाइनलिस्ट?

बिग बॉस सीजन 2 के 5 फाइनलिस्ट में फुकरा इंसान, एलविश यादव, मनीषा रानी, बेबीका धुर्वे और पूजा भट्ट शामिल थे। सबने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी।

एक कदम पीछे रह गयी मनीषा रानी

विनर बनने की रेस में सबसे पहले पूजा भट्ट बाहर हुई जिसके बाद बेबिक ध्रुवे बाहर हुई। जितने की रेस से 1 कदम पीछे रह गए मनीषा. टॉप-3 के बाद मनीषा रानी रेस से बाहर हुई। जिसके बाद अभिषेक और एलविश यादव के बीच सीधी टक्कर हुई।

विनर को मिली 25 लाख की प्राइज मनी

बिग बॉस ऑटीटी सीजन 2 के ट्रॉफी की फोटो हाल ही में बिग बॉस के मार्क्स द्वारा शेयर की गई थी। बिग बॉस ओटीटी सीजन टू के विनर यानी इल्विश यादव को चमकती ट्रॉफी के साथ साथ 25 लाख का कैश प्राइज मिला।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News