Maruti Swift EV: 1 चार्ज पर 350 की स्पीड, Tata Tiago को भी छोड़ेगी पीछे, बनेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Maruti Swift EV:  मारुती सुजुकी मोटर कंपनी की सबसे प्रसिद्ध कार मारुती स्विफ्ट को कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर सकती है। दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की तरफ से एक नयी इलेक्ट्रिक पर काम किया जा रहा है। लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो मारुती सुजुकी इसमें […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 13:20
 0  1
Maruti Swift EV: 1 चार्ज पर 350 की स्पीड, Tata Tiago को भी छोड़ेगी पीछे, बनेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
Maruti Swift EV:  मारुती सुजुकी मोटर कंपनी की सबसे प्रसिद्ध कार मारुती स्विफ्ट को कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर सकती है। दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की तरफ से एक नयी इलेक्ट्रिक पर काम किया जा रहा है। लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो मारुती सुजुकी इसमें पीछे चल रही है लेकिन आने वाले समय में कपनी एक बेहतर इलेक्ट्रिक कार ले कर आ सकती है। वही कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में इसलिए ला रही है क्योंकि इसका बना बनाया मार्केट है।
हलाकि कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन हम आपको आज मारुती स्विफ्ट इवी के बारे में बताने वाले हैं।

बैटरी और रेंज

यह कार कंपनी द्वारा 26 kWh की लिक्विड कूल्ड सिलेंडर के साथ आ सकती है। आप इस कार को नार्मल चार्ज से लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। वहीँ यदि आप इस कार को चार्ज करने में फ़ास्ट चार्जर का प्रयोग करते हैं तो इसके लिए आपको महज 2 घंटे का समय लगेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वही इसमें आपको दो नार्मल और इको स्पीड मोड दिए जा सकते हैं।

फीचर्स

इसके आपको सनरूफ मिल सकता है वहीँ इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ साथ राइटिंग मोड जैसी चीजे दी जा सकती है।  वही इसमें पावर स्टेयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर  एयरबैग, और व्हील कलर जैसे कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कीमत

इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.50 लाख रूपये हो सकती है। लेकिन लॉन्च होने पर इसके कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News