Saudi Jobs : सऊदी अरब में 12वीं पास को कहां मिलेगी नौकरी, बढ़िया होगी कमाई

Saudi Jobs : कई सारे लोग 12वीं के बाद ही कमाना शुरू करना चाहते हैं. 12वीं पास को सऊदी अरब में खूब Jobs और अच्छे मौके मिलते हैं. यहां पर 12वीं पास के लिए नौकरी के क्या क्या ऑप्शन हो चलिए बताते है। ये है नौकरियां Also Read – Saudi Women : नियोक्ता करता था पिटाई , […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 17:20
 0  2
Saudi Jobs : सऊदी अरब में 12वीं पास को कहां मिलेगी नौकरी, बढ़िया होगी कमाई

Saudi Jobs : कई सारे लोग 12वीं के बाद ही कमाना शुरू करना चाहते हैं. 12वीं पास को सऊदी अरब में खूब Jobs और अच्छे मौके मिलते हैं. यहां पर 12वीं पास के लिए नौकरी के क्या क्या ऑप्शन हो चलिए बताते है।

ये है नौकरियां

Also Read – Saudi Women : नियोक्ता करता था पिटाई , सऊदी से लौटी महिला ने सुनाई आपबीती

  • वेयरहाउस केयर टेकर- किसी भी कंपनी के वेयरहाउस की देखभाल के काम के लिए 10वीं, 12वीं पास कैंडिडेट्स को नौकरी मिल जाती है. ऐसे काम के लिए कैंडिडेट्स को जिस काम के लिए हायर किया जाएगा, उन्हें उसकी जानकारी होनी चाहिए. यदि तजुर्बा भी हो सैलरी ज्यादा मिलती है. वही अगर कोई फ्रेशर्स है तो उसे ट्रेनिंग भी दी जाती है.
  • Data Entry Operator- इस पद के लिए भी 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन कैंडिडेट को कंप्यूटर/लैपटॉप पर काम आना चाहिए. फ्रेशर को ट्रेनिंग देने का चलन है. एक्सपीरियंस रखने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी ज्यादा मिलती है साथ ही काम पर भी पहले लेते है।
  • Injection Operator पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स को नौकरी पाने के मौके मिलते हैं. इस काम में कैंडिडेट्स को किसी भी मशीन को ऑपरेट और सेटअप करने की जिम्मेदारी दी जाती है. अगर आप experience रखते है तो आपको बहुत फायदा होगा।
  • Civil Quality Control Inspector पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस ड्यूटी में कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंटेशन का काम करना होता है. दी गई जिम्मेदारी से जुड़े काम का एक-एक डॉक्यूमेंट की लिस्टिंग कर के रखनी होती है.
  • Waiter – इस नौकरी के लिए 10वीं, 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को कस्टमर सर्विस के आधार पर प्रोडक्ट की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए. कस्टमर के सामने मुस्कुराते चेहरे के साथ जाएं, प्रोफेशनल विहेव रखें. ये सभी वो मेन चीज़ें हैं जिनकी डिमांड की जाती है. कैंडिडेट ने यदि इससे जुड़ा डिप्लोमा भी किया हो तो बेहतर है.

Also Read – Saudi Women : नियोक्ता करता था पिटाई , सऊदी से लौटी महिला ने सुनाई आपबीती

ऐसे ढूंढे काम

इन पदों के अलावा बहुत से ऐसे काम हैं जिनके लिए 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं, उसमें रिसेप्शनिस्ट, एयरक्राफ्ट पेंटर तजुर्बे के साथ, आइस क्रीम व कॉफी मशीन टेक्निशियन शामिल है. इन सभी पदों पर शुरुआती सैलरी 6-7 लाख रुपए सालाना ऐवरेज दी जाती। वही अगर बात करें की आपको यह जॉब आखिर मिलेगी कहाँ तो आपको बता दे की आप इसे consultancy Websites पर ढूंढ सकते है वही से आपको नौकरी में apply करने का Option भी मिल जायेगा। वही से आप सीधे अप्लाई कर सकते है।

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News