Ujjwala Yojana 2.0: खुशखबरी! सरकार का बड़ा फैसला, 75 लाख महिलाओं को फ्री में मिलेगा गैस कनेक्शन, ऐसे करे अप्लाई

Ujjwala Yojana 2.0: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कैबिनेट की इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए इसमें से एक है उज्ज्वला स्कीम। इसे लेकर मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को 75 […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 17:00
 0  3
Ujjwala Yojana 2.0: खुशखबरी! सरकार का बड़ा फैसला, 75 लाख महिलाओं को फ्री में मिलेगा गैस कनेक्शन, ऐसे करे अप्लाई

Ujjwala Yojana 2.0: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कैबिनेट की इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए इसमें से एक है उज्ज्वला स्कीम। इसे लेकर मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को 75 लाख नए LPG कनेक्शन दिया जाएगा वहीँ इसके लिए सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को 1650 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी दी। अनुराग ने कहा आज मीटिंग में मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन देने पर सहमति जताई।

कब हुई थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत ?

2016 के मई महीने में प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। ऐसे में जो महिलाऐं गरीबी रेखा के नीचे आती हैं ऐसी महिलाओं को इस योजना के तहत मुफ्त में LPG गैस कनेक्शन दिए जाते हैं। 2019 में मोदी सरकार की सत्ता में जो वापसी हुई थी, उसमें इस योजना की भूमिका अहम मानी गई थी। अब फिर चुनावी साल में मोदी सरकार ने इस योजना की दूसरी सीरीज लॉन्च की है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की हुई आज की मीटिंग के बाद अनुराग ठाकुर ने यह बताया की -“उज्ज्वला योजना के तहत आज तक 9.60 करोड़ एलपीजी सिलेंडर वितरित किए जा चुके हैं और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अन्य 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे ताकि अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो सकें।” वहीँ आपको बता दें कि पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने 75 लाख नए कनेक्शन का ऐलान किया था। इसके फंड के लिए कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है।

कनेक्शन के लिए कैसे और कौन कर सकता है अप्लाई?

पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत फ्री LPG कनेक्शन उन्हीं महिलाओं को मिलगा जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन यापन कर रहें हैं। इस योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कराने वाले लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड (BPL Card) ऑनलाइन अपलोड होगा। BPL कार्ड ऐसे परिवारों को मिलता है, जो गरीबी रेखा के नीचे हैं। ऐसा परिवार जिसकी सालाना आय 27,000 रुपये से कम होती है।

अगर आप फ्री कनेक्शन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट pmujjwayojana.com पर जाएं।
  • फिर वहां “Download Form” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म दिखाई देगा जिसे आपको डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म में आवश्यक डिटेल्स भरें और इसे पास के गैस एजेंसी में जमा कर दें।
  • फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज भी जमा कर दें।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको कनेक्शन मिल जाएगा।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News