Pitru Paksha Mela Special Train: रेलवे चला रहा गया के लिए स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

Pitru Paksha Mela Special Train: पितृपक्ष के दौरान अपने पितरों के तर्पण के लिए देश के कोने-कोने से लगभग लाखों लोग बिहार के गया पहुंचते हैं जिसके कारण ट्रेनों में काफी भीड़ होती है और इस दौरान रेलवे द्वारा हर बार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। हर बार की तरह इस बार भी गया में […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 13:40
 0  2
Pitru Paksha Mela Special Train: रेलवे चला रहा गया के लिए स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल
Pitru Paksha Mela Special Train: पितृपक्ष के दौरान अपने पितरों के तर्पण के लिए देश के कोने-कोने से लगभग लाखों लोग बिहार के गया पहुंचते हैं जिसके कारण ट्रेनों में काफी भीड़ होती है और इस दौरान रेलवे द्वारा हर बार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। हर बार की तरह इस बार भी गया में लगने वाले पितृपक्ष के पहले के अवसर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। आईए जानते हैं ट्रेन की रूट और कुछ डिटेल्स-

पाटलिपुत्र और गया के लिए ट्रेन

आपको बता दें, रेलवे ने पाटलिपुत्र और गया के बीच गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र -गया- पाटलिपुत्र पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के  मुताबिक इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 29 सितंबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक प्रतिदिन की जाएगी।
गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया पितृपक्ष मेला स्पेशल 29 सितंबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्र से रोज 10:30 बजे निकल कर 14.00 बजे गया पहुंचेगी और वापसी में गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल 29 सितंबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक गया से रोज 14.45 बजे निकल कर 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी‌‌।

रानी कमलापति से गया की ट्रेन

संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल 28 सितंबर, 03, 08 और 13 अक्टूबर, 2023 को रानी कमलापति से 13.20 बजे खुलेगी और अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकने के बाद 08.20 बजे गया पहुंचेगी।
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 01662 गया से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 01, 06 और 11 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे  खुलेगी और 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम और 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. पर रुकने के बाद अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News