Money Investment: 5 हज़ार के निवेश पर होगा, 50 लाख का बम्पर मुनाफा, जाने कैसे

Money Investment: महंगाई ने आम आदमी को रुला रखा है ऐसे में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग फाइनेंशियल प्‍लानिंग को लेकर काफी अलर्ट हो गए हैं। अब लोग शादी, बच्‍चों से लेकर बुढ़ापे तक के लिए पहले से फाइनेंशियल प्‍लानिंग करके रखते हैं अगर आप भी अपने बच्‍चे के भविष्‍य को सिक्‍योर करना चाहते […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 10:20
 0  3
Money Investment: 5 हज़ार के निवेश पर होगा, 50 लाख का बम्पर मुनाफा, जाने कैसे

Money Investment: महंगाई ने आम आदमी को रुला रखा है ऐसे में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग फाइनेंशियल प्‍लानिंग को लेकर काफी अलर्ट हो गए हैं। अब लोग शादी, बच्‍चों से लेकर बुढ़ापे तक के लिए पहले से फाइनेंशियल प्‍लानिंग करके रखते हैं अगर आप भी अपने बच्‍चे के भविष्‍य को सिक्‍योर करना चाहते हैं, उसकी हायर स्‍टडीज से लेकर शादी तक की जिम्‍मेदारियों से बिना किसी टेंशन के डील करना चाहते हैं, तो आपको जरूरत है उसके जन्‍म के साथ ही फाइनेंशियल प्‍लानिंग शुरू कर देना। ऐसे में यदि आप हर महीने 5,000 रुपए भी उसके नाम से निवेश करते हैं, उसके 20 की उम्र हो जाने पर उसके लिए 50,000,00 तक का फंड आप आसानी से बना सकते हैं इसका पूरा प्रोसेस क्या है चलिए बताते हैं…..

Systematic Investment Plan

आज के समय में SIP यानी Systematic Investment Plan लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है एसआईपी के जरिए आप म्‍यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं। हालांकि यह मार्केट से लिंक्‍ड होता है जिसकी वजह से इसमें निश्चित ब्‍याज दरों का भरोसा नहीं दिलाया जा सकता लेकिन सीधेतौर देखा जाए तो मार्केट में पैसा लगाने की तुलना में SIP को कम जोखिमभरा माना जाता है। एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि लॉन्‍ग टाइम में एसआईपी आपके लिए वेल्‍थ क्रिएशन का काम करती है क्‍योंकि इसमें कंपाउडिंग इंटरेस्‍ट का फायदा मिलता है। आमतौर पर देखा जाए तो एसआईपी में औसतन 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल जाता है।

Also Read: PPF scheme in Post office: ₹10 हजार के निवेश पर मिलेगा ₹4.4 लाख का रिटर्न, अभी जाने डिटेल

मिलेंगे 50 लाख

यदि आपने बच्‍चे के जन्‍म के साथ ही आपने 5,000 रुपए की मंथली एसआईपी शुरू कर दी और फिर इसमें लगातार 20 साल तक निवेश किया। ऐसे में 20 सालों में जो हर महीने आप 5000 का निवेश करते है उससे आपका कुल निवेश 12,00,000 रुपए का होगा, लेकिन 12 प्रतिशत के हिसाब से इस निवेशित रकम पर आपको 37,95,740 रुपए ब्‍याज मिलेगा। इस तरह 20 सालों में आपका जो इन्‍वेस्‍टेड अमाउंंट होगा और जो इंटरेस्‍ट होगा उसका मिलाकर आपको कुल 49,95,740 रुपए यानी करीब 50 लाख मिलेंगे।

Also  Read: Post Office Scheme:Post Office Scheme ने मचाया बवाल, 10 रुपये के निवेश पर मिल रहा 16 लाख का लाभ, जाने डिटेल

लाभदायक है यह स्कीम

यदि आप इस निवेश को 5 साल और जारी रखते हैं यानी 25 साल तक जारी रखें तो 94,88,175 रुपए मिलेंगे। आपको बता दे इतनी रकम आपको किसी भी स्‍कीम में नहीं मिल सकती। अगर आपको रिटर्न 15 प्रतिशत के आसपास का मिल गया तो मुनाफा और भी बेहतर हो सकता है। ऐसे में ये रकम आपके बच्चे के पढाई से लेकर शादी तक कहीं भी काम आ सकते हैं।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News