Nexon EV की खटिया खड़ी करने आ रही है मारुति की ये पहली Electric Car, एक चार्ज में 500KM की Range

Maruti eVX Electric Car: जमाना अब इलेक्ट्रिक कार का होने वाला है। ऐसे में सारी बड़ी कम्पनियों में EV के लिये होड़ मची है। अभी के scenerio में देखे तो बाज़ी TATA के हाथ में हैं। वहीं Hyundai भी टक्कर देने के लिए अपनी EV गाड़ियों को मार्केट में एक-एक करके पेश कर रही है। […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
4 months ago - 22:42
 0  3
Nexon EV की खटिया खड़ी करने आ रही है मारुति की ये पहली Electric Car, एक चार्ज में 500KM की Range

Maruti eVX Electric Car: जमाना अब इलेक्ट्रिक कार का होने वाला है। ऐसे में सारी बड़ी कम्पनियों में EV के लिये होड़ मची है। अभी के scenerio में देखे तो बाज़ी TATA के हाथ में हैं। वहीं Hyundai भी टक्कर देने के लिए अपनी EV गाड़ियों को मार्केट में एक-एक करके पेश कर रही है। लेकिन इन सबके बीच ग्राहकों को जिस कंपनी के इलेक्ट्रिक कार का बेसब्री से इंतेज़ार है, वो है Maruti Suzuki. मारुति की इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च टाइमलाइन की Update सामने आ गई है।

अक्टूबर 2024: Maruti eVX Electric Car लॉंच

खबर के मुताबिक़ कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अक्टूबर 2024 में लॉन्च कर सकती है. यह eVX कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी. वहीं इसे टोयोटा के साथ मिलकर Develop करेगी. टोयोटा भी इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित अपनी कार भी लाने वाली है। बता दें कि मारुति पहले से ही अपनी Baleno Model को टोयोटा के साथ शेयर करके मार्केट में ला रही है।

एक चार्ज में 500 KM की रेंज

पावरट्रेन की बात करें तो, 2023 ऑटो एक्सपो में मारुति ने करते हुए बताया था कि  इस कॉन्सेप्ट में 550 किमी रेंज देने वाली 60kWh बैटरी लगाई जाएगी. फाइनल प्रोडक्शन वर्जन में भी इतनी ही क्षमता वाली बैटरी होने की उम्मीद है, जिसकी रियल वर्ल्ड रेंज लगभग 500Km है. हालांकि, एंट्री लेवल मॉडल यानी Base Model में लगभग 48kWh की छोटी बैटरी होगी जो  लगभग 400Km की रेंज देगी।

Nexon EV की भी कर सकती है खटिया खड़ी

वहीं Hyundai भी एक क्रेटा ईवी तैयार कर रही है, जो लगभग 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. हुंडई की क्रेटा ईवी मारुति eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी को सीधे टक्कर देगी. साथ में Nexon eV की भी खटिया खड़ी कर सकती है। अगर कम्पनी इसकी क़ीमत आस-पास रखे तो।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में पोलैंड में टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया था. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.3 मीटर लंबी होगी. क्रेटा ईवी जिसे 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने की उम्मीद है, इसमें 2,700 MM का व्हीलबेस होगा, जिसका क्रेडिट बॉर्न-ईवी स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म को जाता है.

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News