Nexon EV की खटिया खड़ी करने आ रही है मारुति की ये पहली Electric Car, एक चार्ज में 500KM की Range
Maruti eVX Electric Car: जमाना अब इलेक्ट्रिक कार का होने वाला है। ऐसे में सारी बड़ी कम्पनियों में EV के लिये होड़ मची है। अभी के scenerio में देखे तो बाज़ी TATA के हाथ में हैं। वहीं Hyundai भी टक्कर देने के लिए अपनी EV गाड़ियों को मार्केट में एक-एक करके पेश कर रही है। […]

Maruti eVX Electric Car: जमाना अब इलेक्ट्रिक कार का होने वाला है। ऐसे में सारी बड़ी कम्पनियों में EV के लिये होड़ मची है। अभी के scenerio में देखे तो बाज़ी TATA के हाथ में हैं। वहीं Hyundai भी टक्कर देने के लिए अपनी EV गाड़ियों को मार्केट में एक-एक करके पेश कर रही है। लेकिन इन सबके बीच ग्राहकों को जिस कंपनी के इलेक्ट्रिक कार का बेसब्री से इंतेज़ार है, वो है Maruti Suzuki. मारुति की इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च टाइमलाइन की Update सामने आ गई है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Viral News: मेरा दिल मेरी मर्जी मेरा जिस्म मेरी मर्जी
- सिर्फ़ 21,000 में बुक करें HONDA की ये नई SUV कार, Cret...
- Maruti Swift EV: 1 चार्ज पर 350 की स्पीड, Tata Tiago को...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: तेल भरवाने से पहले जान लीजिये, अपने शहर का ताज़ा रेट,...
- इसे भी पढ़ें: सिर्फ़ 21,000 में बुक करें HONDA की ये नई SUV कार, Creta के छुड़ा देगी पसीने, Fe...
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
अक्टूबर 2024: Maruti eVX Electric Car लॉंच
एक चार्ज में 500 KM की रेंज
पावरट्रेन की बात करें तो, 2023 ऑटो एक्सपो में मारुति ने करते हुए बताया था कि इस कॉन्सेप्ट में 550 किमी रेंज देने वाली 60kWh बैटरी लगाई जाएगी. फाइनल प्रोडक्शन वर्जन में भी इतनी ही क्षमता वाली बैटरी होने की उम्मीद है, जिसकी रियल वर्ल्ड रेंज लगभग 500Km है. हालांकि, एंट्री लेवल मॉडल यानी Base Model में लगभग 48kWh की छोटी बैटरी होगी जो लगभग 400Km की रेंज देगी।
Nexon EV की भी कर सकती है खटिया खड़ी
वहीं Hyundai भी एक क्रेटा ईवी तैयार कर रही है, जो लगभग 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. हुंडई की क्रेटा ईवी मारुति eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी को सीधे टक्कर देगी. साथ में Nexon eV की भी खटिया खड़ी कर सकती है। अगर कम्पनी इसकी क़ीमत आस-पास रखे तो।
सूत्रों के अनुसार हाल ही में पोलैंड में टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया था. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.3 मीटर लंबी होगी. क्रेटा ईवी जिसे 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने की उम्मीद है, इसमें 2,700 MM का व्हीलबेस होगा, जिसका क्रेडिट बॉर्न-ईवी स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म को जाता है.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest