PPF में निवेश पर ऐसे मिलेंगी मोटी रकम, इन बातों का रखें ध्यान

PPF: आज के समय पीपीएफ में निवेश करना बेहद खास ऑप्शन के तौर पर माना जाता है। यह एक टैक्स सेविंग स्कीम है जिसमें काफी कम रिस्क और गारंटी के साथ ब्याज मिलती है। इसलिए इसे खासतौर पर पसंद किया जा रहा है। जो कि एनएसआई यानि कि नेशनल सेविंग इंस्टीट्यूट की ओर से शुरु […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 08:00
 0  3
PPF में निवेश पर ऐसे मिलेंगी मोटी रकम, इन बातों का रखें ध्यान

PPF: आज के समय पीपीएफ में निवेश करना बेहद खास ऑप्शन के तौर पर माना जाता है। यह एक टैक्स सेविंग स्कीम है जिसमें काफी कम रिस्क और गारंटी के साथ ब्याज मिलती है। इसलिए इसे खासतौर पर पसंद किया जा रहा है। जो कि एनएसआई यानि कि नेशनल सेविंग इंस्टीट्यूट की ओर से शुरु की गई है। इस स्कीम का उद्देश्य निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न देना और रिटायरमेंट के समय अच्छा खासा फंड देना है।

यदि आप पीपीएफ में निवेश करते है तो इससे आपको आकर्षक ब्याज दर मिलेगा। वही इससे जो भी रिटर्न मिलता है वह टैक्स फ्री होता है। इसका निवेश तीन ई की कैटेगरी में आता है। लेकिन आप कुछ टिप्स के द्वारा पीपीएफ के निवेश पर अच्छा ब्याज हासिल कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैें।

मैक्जिमम रकम का निवेश

हर महीने की 5 तारीख को PPF पर ब्याज की गणना की जाती है। जिसको लेकर यह सलाह दी जाती है कि जो भी इसमें निवेश कररहे है वह इसमें 5 तारीख तक निवेश करें। यदि आप पैसा जमा करने के लिए एक दिन भी लेट होते हैं तो अगले महीने तक रकम को ब्याज की गणना के लिए नहीं माना जाएगा पीपीएफ के तहत कोई भी शख्स सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है। इसलिए आपको इस ब्याज दर का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिए आपको हर साल मैक्जिमम रकम का निवेश करना होगा।

Also Read: Post Office Scheme: Post office कि यह जबरदस्त स्कीम, 100 रुपये के निवेश पर मिलेंगा लाखों का फायदा

ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए करें इनेंबल

वही आपको ब्याज का ज्यादा लाभ मिले इसके लिए हर शख्स को फाइनेंशियल ईयर के लिए अपनी निवेश अवधि 5 अप्रैल तक रखनी चाहिए यानि कि नए फाइनेंशियल ईयर के शुरु होने से पहले 5 दिनों के भीतर करनी होगी। यदि आप इस तारीख तक पैसा जमा कर देते है तो अगले 12 महीने के लिए उस ब्याज की गणना के लिए इस पर विचार किया जाएगा।

PPF एक लॉन्ग टर्म निवेश प्लान है। इसलिए आपको रेगुलर कंट्रीब्यूशन करना होगा, ऐसे में यदि आप नकद कंट्रीब्यूशन के लिए बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस जाते है और किसी कारण आप विफल होते है तो ऐसे में आपको पैसा PPF खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर देना चाहिए। इसमें आप बिना किसी रूकावट के रेगुलर पेमेंट करने में सफल रहेंगे और आपको अधिक से अधिक रिटर्न मिल सकेगा।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News