Cheque Rules: चेक के पीछे साइन करने को लेकर क्या है अहम नियम, अभी जानें नहीं तो, खाली हो जायेगा पूरा अकाउंट
Cheque Rules: आज के समय मे वित्तीय लेनदेन का काम बहुत आसान हो गया है। जबसे डिजिटल ट्रांजेक्शन शुरू हुए तब से तो सारे लेनदेन के काम मिनटों में हो जाते हैं पता तक नहीं चलता। इसके अलावा नेट बैंकिंग, एटीम और चेक के जरिये भी लेनदेन सरल तरीके से हो जाता है. इसी भाग […]

Cheque Rules: आज के समय मे वित्तीय लेनदेन का काम बहुत आसान हो गया है। जबसे डिजिटल ट्रांजेक्शन शुरू हुए तब से तो सारे लेनदेन के काम मिनटों में हो जाते हैं पता तक नहीं चलता। इसके अलावा नेट बैंकिंग, एटीम और चेक के जरिये भी लेनदेन सरल तरीके से हो जाता है. इसी भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम बहुत बार जल्दबाजी में कोई गलती कर देते हैं और अपना आर्थिक नुकसान करा लेते हैं।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- TVS Apache RTR 310:बाज़ार में सबको उनकी औकात दिखाने आ रह...
- Business Idea: अनपढ़ भी कर सकते हैं ये बिजनेस, होगी मोट...
- 9 सीट के साथ लांच हो रही Mahindra Bolero, जाने कीमत, फी...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Love Life: आपके पति देंगे आपको धोखा, अगर नहीं मानी ये बात
- इसे भी पढ़ें: PM Schemes: जन-धन योजना के अलावा इन योजनाओं ने जीता लोगों का दिल, भर-भरके मिला फ...
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
इसीलिए हमेशा सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन में हमेशा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि हमारी एक छोटी सी गलती हमें आर्थिक रूप से बड़ी परेशानी में डाल सकती है. हमारी छोटी सी गलती के चलता हमारा चेक बाउंस भी हो सकता है. जिसके चलते हमें जेल भी जाना पड़ सकता हैं. या फिर कोई और हमारे चेक का गलत तरीके से भी उपयोग कर सकते हैं. इसलिए ज़रुरी है कि सभी लोगों को चेक से जुड़े जरूरी नियमों की जानकारी होनी चाहिए.ताकि कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
चेक के पीछे साइन क्यों किया जाता है ?
कुछ लोगों को अभी भी शायद इस बारे में जानकारी नहीं होगी कि चेक के पीछे साइन क्यों किया जाता है. अगर नहीं पता है तो आपको सबसे पहले ये बता दें कि सभी प्रकार चेक के पीछे साइन नहीं किये जाते. केवल बियरर्स चेक के पीछे ही साइन करना जरूरी होता है. ऑर्डर चेक के पीछे साइन करने की जरूरत नहीं.
बियरर्स चेक और ऑर्डर चेक क्या होता है?
अब आपके दिमाग में ये आ रहा होगा बियरर्स चेक और ऑर्डर चेक क्या होता है? तो आपको बता दें बियरर्स चेक यानी जिसे आपको जाकर बैंक में जमा कराना होता है. जिसमें किसी व्यक्ति का नाम नहीं होता. इसलिए इसके पीछे साइन करने की आवश्यकता होती है.
जबकि ऑर्डर चेक में पैसा केवल उसी शख्स को दिया जाता है जिसका नाम वहां लिखा है. उस शख्स का बैंक में मौजूद होना जरूरी होता है. इसलिए ऑर्डर चेक पर साइन की जरूरत नहीं होती है. ऑर्डर चेक पर पैसा देने से पहले बैंक कर्मचारी खुद से ही पूरी छानबीन करते हैं और उसके बाद हीं पैसा देते हैं.
Also Read: Cheque जमा और जारी करने से पहले जान लें जरूरी बात, नहीं तो फंस जायेगा पैसा
साबित हो सकता है खतरा
अगर बियरर्स चेक चोरी हो जाता है तो यह आपके लिए ख़तरा साबित हो सकता है. क्योंकि इस चेक में किसी का नाम नहीं होता इसलिए बैंक इसके पीछे साइन करवाता है उसके बाद हीं इसे स्वीकार करता है. हालांकि जब चेक का अमाउंट पचास हजार रुपये से अधिक होता है तो उसके किये एड्रेस प्रूफ देना आवश्यक होता है. कई बार चेक पर किये गए साइन को वेरीफाई करने के लिए भी चेक के पीछे बैंक साइन करवाते हैं. यानी यदि कोई तीसरा व्यक्ति बियरर्स चेक लेकर बैंक के पास जाता है, तब चेक के पीछे हर हाल में साइन की आवश्यकता होती है.
Also Read: CANCEL CHEQUE आपसे क्यों माँगा जाता है, जानिए अपने बैंक अकाउंट से जुड़ा ये बड़ा अहम नियम.
पेयी चेक और आर्डर चेक के लिए जरूरी नहीं साइन
यदि बैंक का ग्राहक खुद के खाते से पैसे निकालने के लिए बियरर्स चेक का इस्तेमाल करते हैं तो चेक के पीछे साइन करने की ज़रूरत नहीं होती. इसके साथ ही पेयी चेक और आर्डर चेक के पीछे भी साइन नहीं किये जाते हैं. आर्डर चेक में किसी व्यक्ति को पैसे दिए जाते हैं. जिसकी जांच बैंक के द्वारा की जाती है.
बियरर्स चेक पर भी साइन की ज़रूरत नहीं
इसके अलावा बियरर्स चेक पर भी तब साइन की जरूरत नहीं होती जब कोई व्यक्ति खुद के अकाउंट से ही चेक के जरिए पैसे निकालने जाता है। साइन की जरूरत तब ही होती है जब कोई थर्ड पार्टी यानी तीसरा शख्स बियरर्स चेक के लेकर किसी और कहने पर उसका पैसा निकालने जाता है.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest