PPF scheme in Post office: ₹10 हजार के निवेश पर मिलेगा ₹4.4 लाख का रिटर्न, अभी जाने डिटेल
PPF scheme in Post office: फिल्मों में पैसा डबल करने वाली स्कीम के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन अगर हम आपसे कहे कि यह हकीकत भी हो सकता है तो शायद आप विशवास न करे. लेकिन आपको बता दें कि अगर आप पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में सालाना 10 हजार का निवेश […]

PPF scheme in Post office: फिल्मों में पैसा डबल करने वाली स्कीम के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन अगर हम आपसे कहे कि यह हकीकत भी हो सकता है तो शायद आप विशवास न करे. लेकिन आपको बता दें कि अगर आप पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में सालाना 10 हजार का निवेश करते हैं तो यह आपको लखपति बना सकती है। यह पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund )स्कीम है जिसमे आप निवेश कर सकते हैं। तो फिर अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप 40 साल की उम्र तक लाखों कमाने का सपना है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Darbhanga Express Fire: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में ...
- Money Transfer: गलत अकाउंट में पैसा हुआ ट्रांसफर, तुरंत...
- IRCTC North East Tour: 7 दिन ले नॉर्थ ईस्ट की सुन्दर वा...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Bank Holiday 2023: आज ही निपटा लें जरूरी काम , कल से 31 अगस्त तक इतने दिन बंद रह...
- इसे भी पढ़ें: Upcoming SUVs: बाज़ार में आते हीं सबको पीछे छोड़ देगी ये नई धमाकेदार SUVs, जाने फी...
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस की इस PPF स्कीम में सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है ! आसान भाषा में बात करें तो इस स्कीम के अंतर्गत लगभग जीरो रिस्क के साथ पैसे डबल हो चांसेस होते हैं! तो चलिए जानते है इसको थोड़ा विस्तार से
मिल सकता है दोगुना ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में निवेश बढ़िया ब्याज और टैक्स सेविंग का एक जरिया है. ऐसे इस स्कीम को ज्यादातर भारतीय निवेश के लिए पसंद करते हैं। इस पर सरकारी गारंटी मिलती है। खास बात ये है कि इस PPF निवेश को E-E-E कैटेगरी में रखा गया है ! मतलब जो आप निवेश कर रहे है जो आपको ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है। आप PPF में सालाना 1.5 लाख रुपए तक के निवेश करते है तो इसपर आपको टैक्स छूट मिलती है ! लेकिन, आप इस निवेश को बढ़ा सकते हैं और आपके निवेश पर ब्याज भी दोगुना यानि डबल हो सकता है।
अवधि : 20 साल
ब्याज दर : 7.1%
कुल निवेशित रकम : 2 लाख रुपए
कुल ब्याज से कमाई : 2,43,886 रुपए
मैच्योरिटी रकम : 4,43,886 रुपए
टैक्स फ्री रकम
ऐसे में अगर आप PPF स्कीम में निवेश करते हैं तो इसकी शुरुआत पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के जरिए किया जा सकता है। PPF स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए जमा कर सकते हैं। जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए डिपॉजिट किए जा सकते हैं। आपको बता दें आप इसमें शुरूआती 50 रुपए में निवेश कर सकती हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) निवेश की रकम पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन भी मिलता है ! बता दें कि IT एक्ट के तहत ब्याज की रकम टैक्ट फ्री होती है।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest