Saudi Dead : बिहार के व्यक्ति की सउदी अरब में मौत, पांच माह घर आया शव
Saudi Dead : बिहार के व्यक्ति की सऊदी अरब में मौत हो गयी थी जिसके 5 महीने बीत जाने के बाद उसका शव सउदी अरब से उसके घर पहुंचा। मामला बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के खोड़ीपाकर तकिया गांव का है जहां के निवासी मुमताज अंसारी का शव पांच माह बाद सउदी अरब से उसके […]

Saudi Dead : बिहार के व्यक्ति की सऊदी अरब में मौत हो गयी थी जिसके 5 महीने बीत जाने के बाद उसका शव सउदी अरब से उसके घर पहुंचा। मामला बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के खोड़ीपाकर तकिया गांव का है जहां के निवासी मुमताज अंसारी का शव पांच माह बाद सउदी अरब से उसके घर पहुंचा. सरकार और जिला प्रशासन की मदद से बीती रात युवक का शव उसके घर पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा कि मृतक 9 महीने पहले सउदी अरब काम करने गया था.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- GDA: 15 हज़ार के EMI पर नोएडा-गाजियााद में खरीदें अपना श...
- Realme 10 Pro: 108 Mph + 67W के साथ यह फोन बाज़ार में मच...
- Breaking News: मिजोरम में गिरा पुल, 17 लोगों की मौके पर...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Saudi Diwali : क्या सऊदी में भी मनाई जाती है दिवाली ?
- इसे भी पढ़ें: Saudi Indian Expat : सऊदी में भारतीय प्रवासी गिरफ्तार, जाने क्या है वजह
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
एक दुर्घटना में हुई मौत
Also Read – Saudi Arab : बदल रहा है सऊदी , Gregorian calendar को दी मंजूरी
जहां एक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई, जिसके शव को जिला के श्रम अधीक्षक के प्रयास से सरकारी खर्च पर घर तक पहुंचाया गया. बता दे मृतक की 18 जून को हादसे में गई थी जान: मिली जानकारी के अनुसार मुमताज अंसारी 9 महीने पहले एक साथी के साथ सउदी अरब काम करने गया था. जहां वह मजदूरी कर रहा था. बीते 18 जून को एक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई, जिसकी जानकारी सउदी दूतावास से भारत सरकार मिली. सरकार ने सितंबर महीने में जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिला प्रशासन के श्रम विभाग ने जानकारी मिलने के बाद अपनी सक्रियता दिखाई.
वहीं, श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश मृतक के हरसिद्धि स्थित घर पहुंचे और परिजनों से मिले. जहां मृतक के पिता समीर अंसारी ने अपने पुत्र के शव को सउदी से लाने का अनुरोध किया. श्रम अधीक्षक के निरंतर प्रयास करते हुए सरकारी खर्च पर मृतक के शव को विमान से सऊदी अरब से पटना लाया गया. फिर पटना से हरसिद्धि पहुंचाया गया. साथ ही श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008 के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान को भी उपब्ध कराया. सरकार से एक लाख रुपए का चेक मुावजा राशि के रूप में परिजनों को दी गई. इस मौके पर श्रम विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
पिता ने क्या कहा
Also Read – UAE : बुर्ज खलीफा पर होगी नए साल पर आतिशबाजी शो, खरीद सकते है Paid tickets
मृतक के पिता समीर अंसारी ने कहा की “मेरे बच्चे का शव पांच महीने के बाद घर आया है. शव को घर लाने में श्रम विभाग ने काफी मदद की. बच्चे के शव की घर आने की कोई उम्मीद नहीं थी, क्योंकि हमारे पास उतने पैसे नहीं थे. हमलोग मजदूरी करने वाले लोग हैं. मुमताज के पांच छोटे बच्चे हैं. ऐसे में हमे अब यह समझ नहीं आ रहा कि अब उनकी देखभाल कौन करेगा.”
शव लाने में हुई परेशानी
पूर्वी चम्पारण के श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने कहा की , “हरसिद्धि थाना क्षेत्र निवासी मुमताज अंसारी की सउदी अरब में एक दुर्घटना में मौत हो गई. हमे इसकी जानकारी विगत सितंबर महीने में मिली. जब पता चला कि पांच महीने बाद भी अभी तक मृतक के शव को यहां नहीं लाया गया है तो हमने दिल्ली के बिहार भवन से सम्पर्क किया. जहां से पता चला कि मुमताज जिसके साथ सउदी गया था, उसने मुमताज के पासपोर्ट और अन्य कागजातों में समस्या उत्पन्न कर दी थी. लेकिन हमने कागजी प्रकिया को पूरी कर लगातार अधिकारियों से शव भेजने के लिए संपर्क किया. अंतत: बुधवार की रात मुमताज अंसारी के शव को उनके पैतृक गांव पहुंचा गया.”
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest