Israel-Hamas War: Israel में फंसे भारतीयों की होगी वापसी, शुरू हुआ ऑपरेशन अजय, अब तक करीब 3 हज़ार की मौत
Israel-Hamas War: इजराइल पर हमास आतंकियों द्वारा बुधवार (11 अक्टूबर) को किये गये हमले के बाद से वहां कई देशों के नागरिक फंसे हुए है. सभी देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिश कर रही है. इसी बीच भारत सरकार ने भी इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश लौटने में मदद के […]

Israel-Hamas War: इजराइल पर हमास आतंकियों द्वारा बुधवार (11 अक्टूबर) को किये गये हमले के बाद से वहां कई देशों के नागरिक फंसे हुए है. सभी देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिश कर रही है. इसी बीच भारत सरकार ने भी इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश लौटने में मदद के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरु करने की बुधवार को घोषणा की।भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक टिव्ट पोस्ट कर कहा ”विशेष चार्टर उड़ानों और अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंध किया जा रहा है।” जयशंकर ने कहा कि सरकार विदेश में रह रहे हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्व है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Vivo: 1026 रूपये में मिल रहा 34,999 का फोन, कैमरा, बैटर...
- Realme 10 Pro: 108 Mph + 67W के साथ यह फोन बाज़ार में मच...
- Bussiness Idea: अब होगी पैसों कि बारिश, कम पैसों में शु...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Train Accident: ट्रेन हादसे में जान जाने पर 5 लाख का मुआवजा, साथ ही कई चीजों में...
- इसे भी पढ़ें: Saudi: सऊदी में रह रहे जरूर देखें ये खबर, है आपके काम की
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया की, “इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
अब तक करीब 3 हज़ार लोगों की मौत
बता दें कि आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष शुरू हुए छह दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। इनमें 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं, तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेनी की गोलीबारी में 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इजरायल ने अपने यहां से फिलहाल नियमित उड़ानों पर रोक लगा रखी है।
Also Read: Big Breaking: बड़ा हादसा, Bihar में बेपटरी हुई ट्रेन, 4 की मौत 100 घायल, बढ़ सकते है मौत के आंकड़े
स्पेशल फ्लाइट से भारत आएंगे लोग
विदेश मंत्री के पोस्ट पर इजरायल में भारत के दूतावास ने कहा कि जिन भारतीय नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हें गुरुवार(12 अक्टूबर) की स्पेशल फ्लाइट के लिए मेल कर दिया गया है। बाद की उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को भी मैसेज भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि इजरायल में 20 हजार से अधिक भारतीय हैं।
एयर इंडिया ने वहां संघर्ष छिड़ने के बाद अपनी नियमित उड़ाने निलंबित कर रखी है। इस बीच इजरायल में भारतीय दूतावास ने एक ईमेल में कहा है कि यहां से भारतीय नागरिकों का पहला दल एक विशेष विमान से आज वापस भारत जाएगा।
एक अनुमान के मुताबिक, इस समय करीब 20 हजार से अधिक भारतीय इजरायल में हैं। इन्हें वहां से निकालने में थोड़ा वक्त लग सकता है।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest