Saudi Arab : सऊदी में सबसे ज्यादा भिखारी किस देश से ? इस देश से परेशान हुआ सऊदी अरबिया
Saudi Arab : सऊदी में सबसे ज्यादा भिखारी किस देश से है सवाल इसीलिए सामने आया है क्यूंकि अब इस देश से सऊदी अरब परेशान हो चूका है। सऊदी अरब ने विदेश मंत्रालय की बैठक में पाकिस्तान के हज कोटा को लेकर चिंता जताई है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान से हज कोटा के उम्मीदवारों को […]

Saudi Arab : सऊदी में सबसे ज्यादा भिखारी किस देश से है सवाल इसीलिए सामने आया है क्यूंकि अब इस देश से सऊदी अरब परेशान हो चूका है। सऊदी अरब ने विदेश मंत्रालय की बैठक में पाकिस्तान के हज कोटा को लेकर चिंता जताई है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान से हज कोटा के उम्मीदवारों को चुनने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा है। सॉर्स के मुताबिक सऊदी अरब का कहना है कि गिरफ्तार किए गए भिखारियों में से 90 प्रतिशत पाकिस्तान से हैं। ये सभी भिखारी उमरा वीजा पर सऊदी में आए थे। सऊदी ने पाकिस्तान के विदेश सचिव को हज पर बार-बार अपराधियों को नहीं भेजने की दरख्वास्त की है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Saudi – India : अपने यहाँ काम करने वाले लाखों भारतीयों ...
- Saudi Flights : 120 यात्री को भारत में छोड़कर उड़ गया स...
- Gold Rate Today: धनतेरस से पहले सोना ख़रीददारों की मौज!...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Saudi Arab : Middle East में UAE के बाद सऊदी सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन
- इसे भी पढ़ें: Saudi Flights : जेद्दाह से यहां की दिसंबर से मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
जेलें पाकिस्तानी कैदियों से भरी पड़ी
Also Read – Saudi Arab Accident : रियाद में हुआ भीषण हादसा ,4 पाकिस्तानियों की गयी जान
सऊदी अरब ने कहा कि हमारी जेलें आपके कैदियों से भरी पड़ी हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचित किया गया कि मक्का में मस्जिद अल-हरम के पास से पकड़े गए जेबकतरे भी उन्हीं के देश से हैं। सऊदी को इस बात से परेशानी है कि ये सारे जेबकतरे अरब वीजा की जगह उमरा वीजा पर देश में आते हैं। इसके साथ ही सऊदी ने बताया कि उन्हें एंप्लॉयी लेटर नहीं दिए जाते क्योंकि अरब में लोग पाकिस्तानी कुशल श्रमिकों के ऊपर भरोसा नहीं करते हैं। ज्यादातर अरब के नागरिक काम के लिए भारतीयों और बांग्लादेशियों पर निर्भर रहते हैं।
पाकिस्तान दुनिया में भिखारियों का सबसे बड़ा निर्यातक भी बन गया है। इस बात की शिकायत लगातार खाड़ी देशों जैसे सऊदी, यूएई और ईरान की ओर से की जा रही है। प्रवासी पाकिस्तानी मंत्रालय के सचिव ने बुधवार को एक मीटिंग में इसे लेकर शर्मिंदगी जताई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘हमारे भिखारी सबसे ज्यादा विदेश जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में जितने भी भिखारी गिरफ्तार होते हैं उनमें से 90 फीसदी पाकिस्तानी होते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इराक और सऊदी के राजदूत खुलकर कह चुके हैं कि आप अपने भिखारियों को हमारे पास क्यों भेज रहे हैं? इनके कारण हमारे देश की जेलें भरी हुई हैं। पाकिस्तान से ये लोग वीजा लेकर पहुंचते हैं और फिर वहां भीख मांगने लगते हैं।
Also Read – Saudi Women : नियोक्ता करता था पिटाई , सऊदी से लौटी महिला ने सुनाई आपबीती
उमरा वीसा पर भिख मांगने आते
ये लोग सऊदी उमरा का वीजा लेकर पहुंचते हैं। मस्जिद के बाहर भीख मांगते हैं, क्योंकि यहां ज्यादातर लोग रुपए की जगह रियाल में भीख देंगे। जब सचिव से पूछा गया कि पाकिस्तान के लोग विदेशों में भारत या बांग्लादेश से ज्यादा हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोगों के पास टैलेंट की कमी है। इसके साथ ही विदेशी लोग पाकिस्तानियों पर भरोसा नहीं करते हैं।
बता दे खाड़ी के देशों में सरकार भिखारियों को लेकर सख्त हैं। यहां भीख मांगने वालों को जेल में डाल दिया जाता है। सऊदी पुलिस ने इसी साल अप्रैल में मक्का की पवित्र मस्जिद के सामने भिखारियों के एक ग्रुप को गिरफ्तार किया था। भीख की प्रथा को खत्म करने के अभियान के तहत यह किया गया था। यह लोग यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों से पैसे मांग रहे थे। इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी का वीडियो आया था, जिसमें वह एक प्लेन में भीख मांग रहा था।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest