Axis Bank ने शुरू की ये नई कमाल कि सर्विस, ग्राहकों को मिलेंगे कई फायदे
Axis Bank: देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में शुमार एक्सिस बैंक ने आज अपने सीबीडीसी ऐप (एक्सिस मोबाइल डिजिटल रुपया) पर UPI इंटरऑपरेबिलिटी फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की है. बैंक का यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सीबीडीसी (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) पहल का एक हिस्सा है। ग्राहक इस […]

Axis Bank: देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में शुमार एक्सिस बैंक ने आज अपने सीबीडीसी ऐप (एक्सिस मोबाइल डिजिटल रुपया) पर UPI इंटरऑपरेबिलिटी फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की है. बैंक का यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सीबीडीसी (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) पहल का एक हिस्सा है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- लूट लो ऑफर! मात्र ₹26,499 में मिल रहा 70 हज़ार का iPhone...
- जल्द ही शुरू होने वाला है, Flipkart Big Billion Days Sa...
- UAE: भारतीय प्रवासियों के लिए खुशखबरी, मात्र Dh361 में ...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Cheque Bounce: दान किया 100 करोड रुपए का चेक, बैंक पहुंचते ही मंदिर प्रबंधन के उ...
- इसे भी पढ़ें: इस समुदाय के लोगों के पांव में होती हैं सिर्फ 2 उंगलियां, शक्ल इंसानों जैसी और प...
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
ग्राहक इस सुविधा की शुरुआत होने के साथ डिजिटल रुपए का इंतजाम व्यापारियों के मौजूदा UPI क्यूआर कोड से भुगतान करने के लिए कर सकेंगे। वही इस फीचर से व्यापारियों को भी उनके मौजूदा डिजिटल क्यूआर कोड पर डिजिटल रुपए में भुगतान स्वीकार मे सक्षम बनाएगी।
इस मामले में बात करते हुए एक्सिस बैंक के उप प्रबंधक निदेशक राजीव आनंद ने कहा कि एक्सिस बैंक ऐसे समाधान देने में प्रतिबद्ध है जो डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। यह सुविधा ग्राहकों और व्यापारियों के लिए दोनों लिए लाभदायक साबित होगी।
एंड्रॉयड और iOS डिवाइस दोनों के लिए होगा उपलब्ध
आपको बता दे एक्सीस मोबाइल डिजिटल रुपया एप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस यूजर के लिए उपलब्ध होगा। इससे यूजर्स एक्सिस बैंक खातों का प्रयोग करके डिजिटल वॉलेट लोड करने की सुविधा उठा सकेंगे। इसके माध्यम से यूजर्स अन्य ऑन बोर्ड यूजर से डिजिटल रुपए को ट्रांसफर या रिसीव कर सकेंगे वही वह सीबीडीसी या upi का भुगतान करने के लिए डिजिटल रुपए का भी उपयोग कर सकेंगे।
Also Read: HDFC-SBI-ICICI Bank ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 1 सितम्बर से लागू होगा नया नियम
क्या है सीबीडीसी?
सीबीडीसी यानी की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के तहत पेश किया गया डिजिटल रूपी भारतीय रिजर्व बैंक की एक डिजिटल पहल है। यह लीगल टेंडर है जो कि आरबीआई द्वारा डिजिटल रूप में जारी किया गया है।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest