Train Fire: बड़ा हादसा! ट्रेन की बोगी में लगी भयंकर आग, कई यात्री झुलसे, मची अफरातफरी

Train Fire: मथुरा से झांसी की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी में बुधवार को आगरा के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास तेज धमाके के बाद भयंकर आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में चीख पुकार मच गई। आग की चपेट में आने से कई यात्री झुलस गए। […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
1 month ago - 09:00
 0  2
Train Fire: बड़ा हादसा! ट्रेन की बोगी में लगी भयंकर आग, कई यात्री झुलसे, मची अफरातफरी

Train Fire: मथुरा से झांसी की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी में बुधवार को आगरा के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास तेज धमाके के बाद भयंकर आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में चीख पुकार मच गई। आग की चपेट में आने से कई यात्री झुलस गए।

आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। आग लगते ही इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी गयी।

यात्रियों को सकुशल उतारा गया

जैसे ही आग लगने की खबर कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को हुई लोग दहशत में आ गए जिसके चलते ट्रेन में भगदड़ मच गई। मौके पर ही यात्रियों को सकुशल उतार। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रेल की दो बोगी में आग लगने से ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है।

Also Read: सिर्फ 17,099 में मिल रहा iphone 14, ऑफर देखते ही टूट पड़े लोग! जाने Flipkart के इस तगड़े सेल के बारे में

यात्र‍ियों ने कूदकर बचाई जान

ड्राइवर को जैसे ही आग के बारे में पता चला उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। रेलवे कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी दी। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने बोगी से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन तब तक दोनों बोगी आग की लपटों में पूरी तरह से घिर चुकी थीं। इसे ट्रेन के अन्य डिब्बों से अलग करने का प्रयास शुरू कर दिया गया था। इस बीच फायर ब्रिग्रेड टीम आग पर काबू करने पहुंच चुकी थी।

Also Read: PNB खाताधारकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक ने फ्री करदी ये सर्विस, ग्राहकों को मिलेगा बम्पर लाभ

घायलों को भेजा गया अस्‍पताल

सोनम कुमार (डीसीपी पश्चिम, आगरा) ने बयान दिया, “सूचना प्राप्त हुई कि पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल के दो बोगियों में आग लग गई, जिसके बाद पुलिस को तुरंत वहां भेजा दिया गया। दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने में लगी, सभी यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जो घायल हुए है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।”

Also Read: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, 10 हजार के निवेश पर होगा 16 लाख का तगड़ा लाभ

झुलसे ये यात्री

1- राहुल (18) पुत्र मूलचंद निवासी झांसी
2-मनीराम पुत्र घासीराम निवासी विदिशा
3- मोहित (21) पुत्र मनोज निवासी पलवल, फरीदाबाद
4- शिवम (18) पुत्र जयराम निवासी पलवल, फरीदाबाद
5- रामेश्वर (24) पुत्र भगवान सिंह निवासी कलाल खेड़िया, आगरा
6- हरदयाल (59) सिंह पुत्र स्व. किशन चंद निवासी शाहगंज आगरा
7- मनोज कुमार (34) पुत्र निरंजन लाल निवासी नंदनगरी दिल्ली
अन्य 6 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News