Indian Railways: छठ के लिए चलायी जा रहीं ये स्पेशल ट्रेनें, अभी कर ले बुकिंग, फिर नहीं मिलेगी टिकट

Indian Railways: छठ पर्व बिहार का एक बड़ा महापर्व माना जाता है ऐसे मे बिहार जाने वाले लोगो के बीच मे सीट को लेकर मारामारी है। बिहार और पुरर्वांचल की ट्रेनों मे कृषक एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों मे वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। वहीं लखनऊ गोरखपुर इंटरसिटी, Vande भारत एक्सप्रेस मे अभी सीटें […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 12:40
 0  2
Indian Railways: छठ के लिए चलायी जा रहीं ये स्पेशल ट्रेनें, अभी कर ले बुकिंग, फिर नहीं मिलेगी टिकट
Indian Railways: छठ पर्व बिहार का एक बड़ा महापर्व माना जाता है ऐसे मे बिहार जाने वाले लोगो के बीच मे सीट को लेकर मारामारी है। बिहार और पुरर्वांचल की ट्रेनों मे कृषक एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों मे वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। वहीं लखनऊ गोरखपुर इंटरसिटी, Vande भारत एक्सप्रेस मे अभी सीटें खाली हैं। छट पर्व इस बार 17 से 19 नवम्बर तक मनाया जाएगा।

छठ पर्व के लिए चलेंगे स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे मुख्यालय और पुर्वोत्तर  रेलवे मुख्यालय की बिहार  पूर्वांचल की और जाने वाली ट्रेनों अतिरिक्त बोगिया लगाए जाने के आदेश दिए गए है। इसमें इंटरसिटी ट्रेनों मे एसी चेयर कार, सेकंड सिटिंग क्लास और जनरल बोगियां शामिल हैं। आठ स्लीपर और चार एसी थर्ड की अतिरिक्त बोगीयों की व्यवस्था करने के आदेश भी रेलवे मुख्यालय ने दिए हैं। ऐसे मे रेलवे ने छठ पर्व के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के आदेश दिए हैं।

स्पेशल ट्रेनों मे खाली हैं सीट

 

ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली डिबरूगढ़ स्पेशल और 02564 नई दिल्ली बरौनी स्पेशल मे अभी सीटें खाली हैं। इन स्पेशल ट्रेनों के साथ लखनऊ जंक्शन गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और मेलानी गोरखपुर एक्सप्रेस की स्लीपर और एसी मे एशबाग़ – गोरखपुर लखनऊ जंक्शन बरौनी एक्सप्रेस मे अभी काफी सीटें खाली है।

दिल्ली से यूपी बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन

04060 आनंद विहार जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार 7 से 28 नवंबर तक चलेगी।
04080 नई दिल्ली से वाराणसी एक्सप्रेस 6 से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
04079 वाराणसी नई दिल्ली एक्सप्रेस 7 नवंबर से 1 दिसंबर तक हर मंगलवार शुक्रवार और रविवार चलेगी।
04488 आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस 4 से 25 नवंबर तक साप्ताहिक शनिवार को चलेगी।
04487 गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 5 से 26 नवंबर तक साप्ताहिक रविवार को चलेगी।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News