Realme C33: मात्र 9,999 में मिल रहा Realme का बेस्ट 5G स्मार्टफोन, इसके फीचर्स ने iPhone को भी पछाड़ा

Realme C33: Realme एक ऐसी कंपनी है जिसके स्मार्टफोन में ना तो कैमरे को लेकर दिक्क्त होती है और ना ही फीचर्स में किसी भी तरह की दिक्क्त आती है। तभी तो लोग Realme के कंपनी के स्मार्टफोन को धाकड़ तौर पर इस्तेमाल करते है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है की यह बजट के […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 06:20
 0  3
Realme C33: मात्र 9,999 में मिल रहा Realme का बेस्ट 5G स्मार्टफोन, इसके फीचर्स ने iPhone को भी पछाड़ा

Realme C33: Realme एक ऐसी कंपनी है जिसके स्मार्टफोन में ना तो कैमरे को लेकर दिक्क्त होती है और ना ही फीचर्स में किसी भी तरह की दिक्क्त आती है। तभी तो लोग Realme के कंपनी के स्मार्टफोन को धाकड़ तौर पर इस्तेमाल करते है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है की यह बजट के साथ साथ दमदार फीचर्स के साथ भी आता है। अभी हाल ही में फिर से एक स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत आपके बजट में है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme C33 Smartphone है।

फीचर्स

आपको इसमें फीचर्स के तौर पर एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड रियलमी UI S एडिशन मिलेगा। यह फोन 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट और 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो भी दिया गया है। यह Unisoc T612 Processor वाले प्रोसेसर के साथ आता है। आप इसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते है।

कैमरा

ये बात तो हम सब जानते है की Realme कंपनी का कैमरा धाकड़ मिलता है। ऐसे में realme C33 Smartphone की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का दिया गया और यह AI सेंसर से लैस मिलता है। आपको इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच भी दिए गए है।

Also Read: Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स हुए लीक, कैमरा, बैटरी जबरदस्त, मचा रहा धमाल

बैटरी

यह 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। असल में यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 3.5 mm का ऑडियो जैक मिलता है। वही सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन मिलता है। इसमें पावर बटन फ‍िट किया होता है।

Also Read: Realme Narzo 60 Pro: 865 रुपये में मिल रहा 24,000 का फ़ोन, अभी खरीदें

कीमत

आप इस Realme C33 2023 स्मार्टफोन को खरीदने से पहले ये बात जान लें की ये एक 5जी स्‍मार्टफोन नहीं है। इस स्मार्टफोन का वजन 187 ग्राम है। Realme C33 Smartphone की कीमत की बात करे तो इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है, यह 3 कलर ऑप्‍शंस में आता है जो कि एक्वा ब्लू, नाइट सी और तीसरा सैंडी गोल्ड है।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News