Big Breaking: बड़ा हादसा, Bihar में बेपटरी हुई ट्रेन, 4 की मौत 100 घायल, बढ़ सकते है मौत के आंकड़े

Big Breaking: बिहार से एक बहुत रेल हादसे की खबर सामने आ रही है. बिहार में ट्रेन के कुछ डिब्बे डिब्बे पटरी से उतर गए। बिहार में बक्सर के पास बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। दानापुर-बक्सर रेलखंड […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 01:00
 0  2
Big Breaking: बड़ा हादसा, Bihar में बेपटरी हुई ट्रेन, 4 की मौत 100 घायल, बढ़ सकते है मौत के आंकड़े

Big Breaking: बिहार से एक बहुत रेल हादसे की खबर सामने आ रही है. बिहार में ट्रेन के कुछ डिब्बे डिब्बे पटरी से उतर गए। बिहार में बक्सर के पास बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन हादसे में ट्रेन के छह डिब्बे उतरी से उतर गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। इस दुर्घटना में अब तक चार यात्रियों के मरने की खबर सामने आ चुकी है वहीं 100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है की अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई और कितने घायल हुए हैं। रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मी राहत बचाव में जुटे हुए हैं. दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

रेलवे ने कहा- जान-माल की क्षति नहीं

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बुधवार रात करीब 21.35 बजे गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी हुयी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रह्मपुर थाने की पुलिस राहत और बचाव कार्य को मौके पर पहुंची। आम लोग राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं. रेल सूत्रों के अनुसार, बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी। जिसके बाद रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे की सुचना ग्रामीणों ने दी. ग्रामीणों ने कहा कि रघुनाथपुर पश्चिमी गुमटी के समीप तेज आवाज के साथ ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर पलट गयी.  कुछ ही पल में डिब्बे में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। अफरा तफरी मच गयी.  रात होने के बाद भी रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग लोग डरकर आवाज़ की ओर दौडे और इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पटना – 9771449971
दानापुर – 8905697493
आरा – 8306182542
कंट्रोल नंबर – 7759070004

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News