Electric Scooter: भारत की सबसे किफायती स्कूटर, चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत

Electric Scooter: आज के समय में ऑफिस कॉलेज आदि जाने के लिए लोग एक बेहतरीन व्हीकल चाहते हैं जो उन्हें अच्छी परफॉरमेंस दे और साथ ही बजट में भी हो ऐसे में अगर आप आसपास चलाने के लिए अच्छे परफॉर्मेंस और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो इस खबर के जरिए हम […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 13:00
 0  2
Electric Scooter: भारत की सबसे किफायती स्कूटर, चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत

Electric Scooter: आज के समय में ऑफिस कॉलेज आदि जाने के लिए लोग एक बेहतरीन व्हीकल चाहते हैं जो उन्हें अच्छी परफॉरमेंस दे और साथ ही बजट में भी हो ऐसे में अगर आप आसपास चलाने के लिए अच्छे परफॉर्मेंस और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो इस खबर के जरिए हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बिना लाइसेंस के चलाया जा सकता है और इन स्कूटर की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है।

Gemopai Miso Electric Scooter

यह स्कूटर भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है यह कंपनी भारत में एक छोटा स्कूटर बना रही है। इस स्कूटर में छोटे आकार की 48 वोल्ट 1 kW लिथियम आयन रिमूवेबल बैटरी पैक लगाया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे स्प्रिंग लोडेड शॉक अब्जॉर्बर लगाया गया है।

Also Read: 307 कि रेंज वाली इस Electric Bike के स्पेस एडिशन ने, मचा रखा है सड़कों पर धमाल, अभी करें बुकिंग

Hero Electric Flash E2

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में काफी शानदार है साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। अगर आप कम स्पीड में चलने वाला कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है इस स्कूटर की खासियत है कि अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो भी आप इस स्कूटी को आराम से चला सकते हैं।

इस स्कूटर में 250W का मोटर लगाया गया है जोकि 48 वोल्ट 28 Ah लिथियम आयन बैटरी द्वारा ऑपरेट किया जाता है। आपको बता दें, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 kmph की अधिकतम स्पीड से चलता है। और एक बार 4 से 5 घंटे चार्ज करने के बाद इसे 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Also Read: Kia Ray EV: 233Km की रेंज देने वाली, बस 40 मिनट में होगी चार्ज! किआ ने लॉन्च की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, जाने कीमत 

Okinawa Lite

इस स्कूटर में 250- वॉट BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है और यह 1.25 kW लिथियम आयन बैटरी से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 25kmph है और 4 से 5 घंटे फुल चार्ज करने पर इसे 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। साथ ही स्कूटर में All – LED हेडलाइट, All – Digital instrument Cluster, LED Tail-Lamp और LED indicators लगाए गए हैं।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News