Breaking News: मिजोरम में गिरा पुल, 17 लोगों की मौके पर मौत
Breaking News: मिजोरम में बुधवार कि सुबह निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मिजोरम की राजधानी आइजोल से लगभग 21 किमी दूर सैरांग इलाके के पास बुधवार सुबह 11 बजे हुई. आपको बता दें घटना के समय सैरांग से आइजोल […]

Breaking News: मिजोरम में बुधवार कि सुबह निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मिजोरम की राजधानी आइजोल से लगभग 21 किमी दूर सैरांग इलाके के पास बुधवार सुबह 11 बजे हुई. आपको बता दें घटना के समय सैरांग से आइजोल तक रेलवे कनेक्टिविटी के लिए बनाए जा रहे पुल पर 40 श्रमिक निर्माण कार्य के दौरान मौजूद थे।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- कानूनी सवालों का फैसला करते समय इस्लामिक धार्मिक नेताओं...
- Chanakya Niti: इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगी पै...
- बाज़ार में तहलका मचा रही Ola की नई Electric Bikes, जानिए...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: PAN Card: कहीं आपके PAN Card का तो नहीं हो रहा मिसयूज? ऐसे करें जांच-
- इसे भी पढ़ें: नहीं भरना पड़ेगा Income Tax, बस अपनाएं ये 3 तरीके
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
आपको बता दें इस घटना के समय घटनास्थल पर लगभग 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। यह पुल बैराबी को सायरांग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के CPRO सब्यसाची दे ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया- रेलवे की ओर से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर भेजी गई है। उधर, PM और रेलवे ने घटना पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है।
पीटीआई के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मलबे से अब तक सत्रह शव बरामद किए जा चुके हैं…कई अन्य अभी भी लापता हैं।” यंग मिजो एसोसिएशन की सैरांग शाखा फिलहाल बचाव अभियान चला रही है।
तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गर्डर 341 फीट नीचे गिरा
आपको बता दें इस पुल में कुल 4 पिलर हैं। सामने आये वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गर्डर टूटकर गिरा हुआ है। घटना के दौरान सभी मजदूर इसी गर्डर पर काम कर रहे थे। इसकी ऊंचाई कि बात करें तो जमीन से पुल की ऊंचाई 104 मीटर यानी 341 फीट है। यानी पुल की ऊंचाई कुतुब मिनार से भी ज्यादा है।
Also Read: Air India: सिर्फ ट्रेन टिकट के दाम में करें हवाई सफर, जल्द उठायें मौके का फायदा
PM और रेल मंत्रालय ने मुआवजे की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। आपको बता दे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से पीड़ित परिजनों को 2 लाख और रेलवे ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गयी है। इसके अलावा PMO की ओर से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं रेलवे ने गंभीर घायलों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर किया कि वह इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”
Also Read: Smartphone Alert: किचन में गलती से भी ना छुएं फ़ोन, पड़ जायेगा जान से हाथ धोना
मिजोरम के CM बोले- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
मिजोरम के CM जोराम थांगा ने हादसे की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।, “मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest