60 हजार रुपये में घर लाएं Maruti Suzuki की यह कार, प्रति किमी में होगा सिर्फ चार रूपये का खर्च

Maruti Suzuki Celerio 2023: कार खरीदते वक़्त आपके मन में क्या आता है ?….. उसे फीचर्स या कीमत ? शायद सबसे पहले उसकी कीमत। अगर ऐसा है तो आप बिलकुल भी चिंता न करें क्योंकि अगर आपकी जेब में मात्र 60 हजार है तो बस इतने में Alto K10 से भी बड़ी Maruti Suzuki की […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 15:20
 0  1
60 हजार रुपये में घर लाएं Maruti Suzuki की यह कार, प्रति किमी में होगा सिर्फ चार रूपये का खर्च

Maruti Suzuki Celerio 2023: कार खरीदते वक़्त आपके मन में क्या आता है ?….. उसे फीचर्स या कीमत ? शायद सबसे पहले उसकी कीमत। अगर ऐसा है तो आप बिलकुल भी चिंता न करें क्योंकि अगर आपकी जेब में मात्र 60 हजार है तो बस इतने में Alto K10 से भी बड़ी Maruti Suzuki की कार घर ला सकते हैं। जो आपको माइलेज के साथ साथ दमदार फीचर भी देगी। कंपनी उसे बाइक वालों की कार के रूप में भी प्रोमोट कर रही है। यह देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है। जिसमे आपको 1000 सीसी का इंजन मिलेगा। यह कार एंट्री लेवल हैचबैक की शहजादी रही ऑल्टो से काफी बड़ी है और इसमें पांच लोग बड़े आराम से सफर कर सकते हैं अब बहुत ज्यादा इंतज़ार न कराते हुए आपको बता दें यह कार Maruti Suzuki Celerio है जिसमे आपको फीचर्स के साथ साथ दमदार माइलेज मिलने वाली है।

इसकी लंबाई की बात करें तो यह 3695एमएम, चौड़ाई 1655 एमएम और ऊंचाई 1555 एमएम है। वहीं ऑल्टो के10 की लंबाई 3530 एमएम, चौड़ाई 1490एमएम और ऊंचाई 1520 एमएम है। लंबाई में यह कुल 160एमएम यानी 6.2 इंच लंबी है। चौड़ाई और ऊंचाई में भी यह ठीक-ठाक बड़ी है।

Also Read: Volvo C40 Recharge: महज 4 सेकंड में 530 की स्पीड, वॉल्वो की नयी Electric Car, फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश

प्रति किमी चार रुपये

यह कार पेट्रोल में 26 किमी का माइलेज देती है। यानी इससे सफर करने पर आपका करीब चार रुपये प्रति किमी का ही खर्च आएगा। इतना शानदार माइलेज पूरी इंडस्ट्री में किसी कार की नहीं है। यह करीब-करीब सीएनजी कारों का माइलेज है। ऐसे में यदि आपके पास बाइक है तो आप इसको अपना थोड़ा खर्च बढ़ाकर खरीद सकते हैं। इस बेस मॉडल में आपको सभी बेसिक फीचर्स के साथ फ्रंट में ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए एयर बैग मिलता है। 998cc का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन परफॉर्मेंस के मामले में शानदार है। इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस है।

मारुति सेलेरियो में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिया है।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News