Realme 10 Pro: 108 Mph + 67W के साथ यह फोन बाज़ार में मचा रहा गर्दा, अभी लेने पर मिल रही कई हज़ार कि छुट

Realme 10 Pro: आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के पास है, फ़ोन ही एक ऐसी चीज है जिससे हमारा सारा काम होता है ऐसे में हम अपने काम को और अच्छा बनाने के लिए अच्छे से अच्छे फ़ोन की तलाश में रहते है तो अगर आप भी एक अच्छे और दमदार स्मार्टफोन लेने […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 16:40
 0  2
Realme 10 Pro: 108 Mph + 67W के साथ यह फोन बाज़ार में मचा रहा गर्दा, अभी लेने पर मिल रही कई हज़ार कि छुट

Realme 10 Pro: आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के पास है, फ़ोन ही एक ऐसी चीज है जिससे हमारा सारा काम होता है ऐसे में हम अपने काम को और अच्छा बनाने के लिए अच्छे से अच्छे फ़ोन की तलाश में रहते है तो अगर आप भी एक अच्छे और दमदार स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है फ्लिपकार्ट पर रियलमी के फोन काफी सस्ते मिल रहे हैं‌। आज हम आपको बताने वाले हैं- रियलमी 10 pro के बारे में जोकि फ्लिपकार्ट पर काफी कम दामों में मिल रहे हैं।

Realme 10 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट में एंड्राइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल रहा है। यह फोन दो वेरिएंट के स्टोरेज के साथ मिलता है। फोन में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है।और दूसरा 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज भी मिलती है। इस फोन की बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा होता है।जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है।

Also Read: Realme Narzo 60 Pro: 865 रुपये में मिल रहा 24,000 का फ़ोन, अभी खरीदें

Realme 10 Pro कैमरा

इसके अलावा दो और कैमरे होते हैं। बात करें फ्रंट कैमरे की तो इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। यह बैटरी 67 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। यानी कि एक बार चार्ज करने के बाद इस फोन को कई घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है।कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 10 Pro 5G में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।इसमें आपको तीन कलर ऑप्शंस मिलते हैं।

Also Read: Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स हुए लीक, कैमरा, बैटरी जबरदस्त, मचा रहा धमाल

Realme 10 Pro Price

रियलमी 10 प्रो की प्राइस 22,999 रुपए है। लेकिन 13% डिस्काउंट के बाद इसे 18,9999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं HDFC और SBI बैंक कार्ड्स से 1000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है और flipkart Axis Card से 5% का कैशबैक मिल रहा है।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News