UAE – Saudi Accident : सड़क हादसे में उजड़ा पूरा परिवार ,उमरा करके UAE लौट रहे थे जायरीन

UAE – Saudi Accident : सोमवार को सऊदी अरब में मक्का-रियाद रोड पर एक भीषण यातायात दुर्घटना में जॉर्डन के एक परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई। बता दे परिवार मूल रूप से जॉर्डन की राष्ट्रीयता वाला फिलिस्तीनी है। वही पूरा परिवार संयुक्त अरब अमीरात में रहता था। बता दे की पूरा परिवार […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
4 months ago - 11:20
 0  2
UAE – Saudi Accident : सड़क हादसे में उजड़ा पूरा परिवार ,उमरा करके UAE लौट रहे थे जायरीन

UAE – Saudi Accident : सोमवार को सऊदी अरब में मक्का-रियाद रोड पर एक भीषण यातायात दुर्घटना में जॉर्डन के एक परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई। बता दे परिवार मूल रूप से जॉर्डन की राष्ट्रीयता वाला फिलिस्तीनी है। वही पूरा परिवार संयुक्त अरब अमीरात में रहता था। बता दे की पूरा परिवार उमरा अनुष्ठान करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात लौट रहा था इसी दरम्यान अबू धाबी के रस्ते पर उनकी गाड़ी एक दूसरी गाड़ी से भीड़ गयी है।

पिता समेत बच्चों की मौत

Also Read – UAE 90 Days Visit Visa : 90 दिन के विजिट वीजा की मांग बढ़ी ,जाने Eligibility और Cost

अल नशामा फोरम में Humanitarian और Accidents Committee के प्रमुख हैथम खत्ताब ने मृतक की पहचान पिता मलिक अकरम खरमा और उनके चार बच्चों अकरम, माया, दाना और दीमा के रूप में की है। चारों बच्चों की मां इस दुर्घटना में बच गईं और उनका सऊदी अरब के होफुफ क्षेत्र के किंग फहद अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

सऊदी नागरिकों ने की मदद

Also Read – Saudi Report Stolen Vehicle : गाड़ी चोरी होने पर Absher से कैसे करें Report ?

सऊदी अरब में दुर्घटनास्थल के पास के स्थानीय निवासी परिवार की हादसे के बाद मदद की स्थानिए लोगों ने emergency Services के लिए कॉल करने और सहायता की पेशकश की। यहां तक की मदद करने के लिए लोग अपनी गाड़ी से दौड़ पड़े। सउदी नागरिकों का एक समूह दुख की घड़ी में दुखी मां के साथ अस्पताल में रहा। खत्ताब ने कहा कि जॉर्डन दूतावास शवों की स्वदेश वापसी की सुविधा के लिए जॉर्डन और सऊदी अरब दोनों के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News