Vivo T2x 5G: महज 13 हज़ार में मिल रहा 19 हज़ार का तगड़ा फ़ोन, कैमरा,फीचर्स देख हो जायेंगे खुश

Vivo T2x 5G: आज के समय में लोग ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो उन्हें कम बजट के साथ साथ एक अच्छा फीचर प्रदान कर सके इस मामले में अगर वीवो कंपनी की बात करें तो यह कंपनी बेहद ही विश्वसनीय है जिसने लोगो का विशवास जीता है इसी क्रम में हम आपके लिए लेकर आएं […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 16:20
 0  2
Vivo T2x 5G: महज 13 हज़ार में मिल रहा 19 हज़ार का तगड़ा फ़ोन, कैमरा,फीचर्स देख हो जायेंगे खुश
Vivo T2x 5G: आज के समय में लोग ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो उन्हें कम बजट के साथ साथ एक अच्छा फीचर प्रदान कर सके इस मामले में अगर वीवो कंपनी की बात करें तो यह कंपनी बेहद ही विश्वसनीय है जिसने लोगो का विशवास जीता है इसी क्रम में हम आपके लिए लेकर आएं हैं. वीवो का T2x 5G मोबाइल वैसे तो यह फ़ोन 11 अप्रैल 2023 में लॉन्च हुआ था। लेकिन इस फ़ोन में आपको एक अच्छा ऑफर प्रदान किया जा रहा है तो अगर आप किसी पोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह फ़ोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। तो चलिए जानते है इसके फीचर के बारे में

फीचर्स

यह फोन 6.58-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। वीवो T2x 5G फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। वीवो T2x 5G प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वीवो T2x 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

दो कलर ऑप्शन

वीवो T2x 5G एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। वीवो T2x 5G का डायमेंशन 164.05 x 75.60 x 8.15mm (height x width x thickness) है वहीं इसके वजन की बात करें तो 184.00 ग्राम है। यह फ़ोन 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है इसे आप फॉग ब्लू और मिरर ब्लैक कलर में खरीद सकते है।
वीवो T2x 5G में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी, 3जी और 4जी आदि उपलब्ध है। वहीँ फोन में सेंसर के मामले में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर आदि आपको मिल जाएंगे।

कीमत

वीवो के T2x 5G फॉग ब्लू 128 GB, (6 GB RAM की शुरुआती कीमत भारत में 13,999 रुपये है। जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीदतें हैं तो आपको इसपर 5000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीँ इसपर कई बैंक ऑफर भी उपलब्ध है यदि आप इस फ़ोन को EMI पर खरीदतें हैं तो इस फ़ोन को खरीदने के लिए आपकी 493 रूपये की EMI बनेगी।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News