Volvo C40 Recharge: महज 4 सेकंड में 530 की स्पीड, वॉल्वो की नयी Electric Car, फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश

Volvo C40 Recharge: आज के समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हैं, तो आपको बता दें टीचर्स डे के मौके पर Volvo ने वॉल्वो C40 Recharge लॉन्च कर दी है। खास बात यह है कि इस कार को Euro NCAP […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 11:20
 0  1
Volvo C40 Recharge: महज 4 सेकंड में 530 की स्पीड, वॉल्वो की नयी Electric Car, फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश

Volvo C40 Recharge: आज के समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हैं, तो आपको बता दें टीचर्स डे के मौके पर Volvo ने वॉल्वो C40 Recharge लॉन्च कर दी है। खास बात यह है कि इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है।

Volvo C40 Recharge में 19-इंच के 5 स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं। यह कार सिंगल चार्ज पर 530 km की ड्राइविंग रेंज देती है। वॉल्वो की यह इलेक्ट्रिक कार में LED हेडलैंप और स्लोपिंग रूफलाइन के साथ उतारी गई है। कर में सीट एडजस्टमेंट और सेफ्टी के लिए एबीएस समेत धांसू फीचर्स हैं।

Also Read: 200 किमी के रेंज के साथ घोड़े की तरह दौड़ेगी यह Electric Bike, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा

यह ईवी कार फास्ट चार्जर से केवल 27 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। Volvo C40 Recharge एक बिग साइज लग्जरी कार है, वही यह वर्टिकल टेल लैंप के साथ आता हैं। कंपनी द्वारा इस एसयूवी में फिलहाल केवल एक वेरिएंट ऑफर की जा रही है। इसमें पैनोरेमिक सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल हैं।

मार्केट में Volvo C40 Recharge इंडियन ईवी कार बाजार में Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 से मुकाबला करेगी। इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Also Read: 307 कि रेंज वाली इस Electric Bike के स्पेस एडिशन ने, मचा रखा है सड़कों पर धमाल, अभी करें बुकिंग

कीमत

Volvo C40 Recharge बाजार में 61.25 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी। यह कार 78kWh का पावरफुल बैटरी के साथ आती है। यह जानदार बैटरी सड़क पर 405 bhp की पावर और 660 Nm का टॉर्क देती है। Volvo C40 Recharge की लंबाई की बात करें तो यह 4440 mm की लम्बाई के साथ आती है। इस कार में 413 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह 5 सीटर एसयूवी है। जो की 1873 mm चौड़ी है। एसयूवी एलईडी लाइट के साथ मार्केट में उतारी गई है जिनकी शेप काफी स्टाइलिश है।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News