Dubai Crime :  शर्मनाक ! पति ने दुबई ले जाकर बनाया अपनी ही पत्नी को सेक्स Worker

Dubai Crime :  कहते है एक पत्नी का सबसे विश्वासी व्यक्ति उसका पति होता है जिसपर वो सबसे ज्यादा भरोसा करती है। लेकिन आए दिन ऐसे खबरे सामने आती रहती है जिसके बाद कोई भी पत्नी अपने पति पर भरोसा करने से पहले 100 बार सोचेगी। बता दे किठौर निवासी एक महिला ने अपने पति […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 14:20
 0  16
Dubai Crime :  शर्मनाक ! पति ने दुबई ले जाकर बनाया अपनी ही पत्नी को सेक्स Worker

Dubai Crime :  कहते है एक पत्नी का सबसे विश्वासी व्यक्ति उसका पति होता है जिसपर वो सबसे ज्यादा भरोसा करती है। लेकिन आए दिन ऐसे खबरे सामने आती रहती है जिसके बाद कोई भी पत्नी अपने पति पर भरोसा करने से पहले 100 बार सोचेगी। बता दे किठौर निवासी एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने पंजाब निवासी पति व ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने बताया की उसका भाई पंजाब अमृतसर में सीवर लाइन डालने का काम करता है। वहां उसकी दोस्ती मकान मालिक कृष से हो गई। कृष भाई संग किठौर आया। इसी दौरान उसके प्रेम संबंध कृष से हो गए। पंजाब घुमाने ले जाने के बहाने महिला से आधार कार्ड में उम्र बदलकर कृष ने शादी कर ली।

Also Read – UAE Currency Exchange : अबूधाबी में जारी चेतावनी ,यहां ना करें Currency Exchange

जबरन कराया गया देह व्यापार

महिला ने आगे बताया की कृष उसे ससुराल ले गया तो वहां ससुरालियों ने उससे जबरन देह व्यापार कराया। विरोध करने पर महिला संग मारपीट की गयी। महिला ने ये भी आरोप लगाया है की थाना पुलिस से शिकायत के बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बता दे किठौर पुलिस ने मामले को पारिवारिक विवाद बताते हुए आरोपों को संदिग्ध बताया है। वही इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह का मामले को लेकर कहना है कि शादी के बाद युवती चार साल तक कृष के साथ रही। पारिवारिक कोर्ट में मामला चल रहा है। समन भी जारी हुआ। मामला संदिग्ध लग रहा है।

पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा की एक लड़की को दुबई ले जाकर देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे बंधक बनाकर मारा पीटा गया उसे यातनाएं दी गयी । वहीं, पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।

महिला ने सुनाई आपबीती

Also Read – UAE Rule : UAE में निवास परमिट से जुड़ा थोड़ा कानून तो होगी सजा

वही मेरठ जनपद के किठौर की रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर बताया कि उसके भाई का पंजाब निवासी दोस्त उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर पंजाब ले गया। लेकिन वहां ले जाकर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। इतना ही नहीं आरोपि ने उसके आधार कार्ड और अन्य कागजातों में उम्र बढ़वा कर उसका पासपोर्ट बनवा लिया। इसके बाद जबरन उसे दुबई ले गया और वहां भी देह व्यापार कराने लगा।

पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो उसने पीड़िता को बंधक बना लिया और तरह-तरह की यातनाएं दीं। वहीं, पीड़िता किसी तरह दुबई से मेरठ पहुंचीं। बताया गया कि पीड़िता सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और पुलिस अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ किठौर को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News