Saudi Ban Airport : कर रहे है सऊदी अरब की यात्रा तो भूलकर भी बैग में ना रखें ये सामान

Saudi Ban Airport : भारत में फिलहाल फेस्टिव seson चल रहा है। एक फेस्टिवल ख़त्म हो गया है तो वहीं अब दूसरे की शुरुआत होगी ऐसे में जो भी भारतीय प्रवासी है जो की सऊदी में रहते है इस दौरान अपने घर की और रुख करेंगे। ऐसे में हाल के दिनों में आपको एयरपोर्ट पर […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
29 days ago - 17:20
 0  2
Saudi Ban Airport : कर रहे है सऊदी अरब की यात्रा तो भूलकर भी बैग में ना रखें ये सामान

Saudi Ban Airport : भारत में फिलहाल फेस्टिव seson चल रहा है। एक फेस्टिवल ख़त्म हो गया है तो वहीं अब दूसरे की शुरुआत होगी ऐसे में जो भी भारतीय प्रवासी है जो की सऊदी में रहते है इस दौरान अपने घर की और रुख करेंगे। ऐसे में हाल के दिनों में आपको एयरपोर्ट पर काफी Rush मिलने वाला है। तो आप इतनी भीड़ में कम जानकारी के वजह से परेशान ना हो इसके लिए हम आपको एयरपोर्ट के updated नियम के बारे में बताते है। आपको बता दे की कुछ महीने पहले ही एक लिस्ट जारी की गयी थी सऊदी एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा, जिसमें उन सामानों के बारे में लिखा हुआ था जो एयरपोर्ट पर बैन है और जिससे लेकर आप यात्रा नहीं कर सकते है। जो चलिए प्रतिबंधित चीज़ों के बारे में आपको बताते है।

ये चीज़ें है बैन

Also Read – Saudi : Kingdom में प्रवासी ड्राइवर , इस अवधी तक अपने देश के लाइसेंस पर कर सकते है काम

बता दे की सऊदी अरब के किंग अब्दुलअज़ीज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बीते कई महीनों पहले घोषणा की थी 30 सामान को लेकर जिसे फ्लाइट passengers को ले जाना मना था . बता दे की जेद्दा में किंग अब्दुलअज़ीज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने घोषणा की थी कि फ्लाइट passengers के सामान में 30 वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था । हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा था कि अगर ऐसे सामान मिलते है तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा और यात्रियों को उन पर दावा करने का कोई अधिकार नहीं है। हवाईअड्डे ने प्रस्थान करने वाले हज यात्रियों को सचेत किया कि वे अपने सामान में इनमें से कोई भी खतरनाक और प्रतिबंधित वस्तु न ले जाएं। इनमें से 16 वस्तुओं को फ्लाइट केबिन में ले जाना प्रतिबंधित है।

ये 14 चीज़ें ना ले जाय

Also Read – Saudi Fines : छोटे ट्रक पर लिमिट और साइज से ज्यादा सामान लोड करने पर कितना जुर्माना

इन सामग्रियों में चाकू, compressed gases , जहरीले तरल पदार्थ, ब्लेड, बेसबॉल बैट, स्केटबोर्ड, विस्फोटक या पटाखे शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिबंधित वस्तुओं में firearms,magnetic materials, radioactive or corrosive materials,, उपकरण ,equipment, nail clippers, कैंची, मांस काटने की मशीन और गोला-बारूद शामिल हैं। खतरनाक सामग्रियों की सूची जिन्हें सभी सामानों में ले जाने से प्रतिबंधित किया गया है, oxidants, organic peroxides, radioactive materials, electric shock devices, disabling devices, automatic skateboards, liquid oxygen devices माचिस, लाइटर और ज्वलनशील तरल पदार्थ जो संक्रमण फैलाते हैं जैसे 14 आइटम शामिल हैं।

प्रतिबंधित सामग्रियों मेंcompressed gases, विस्फोटक या पटाखे, आग्नेयास्त्र और नकली हथियार, चुंबकीय सामग्री और संक्षारक सामग्री शामिल हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इन 30 निषिद्ध वस्तुओं को जब्त कर लिया जाएगा, और यात्रियों को उन पर दावा करने का कोई अधिकार नहीं है। यात्रियों से अधिक जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करने का आग्रह किया गया।

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News