दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में कब्जा करने आ गयी ये Bike, कीमत बस इतनी सी 

Royal Enfield Bike: अगर आप Royal Enfield की नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपके मन में 350 सीसी वाली बाइक का ख्याल चल रहा है, तो यहाँ आपको आज हम नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक के बारे में ही बताने जा रहे हैं जो कि तीन कलर वेरिएंट […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 12:40
 0  1
दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में कब्जा करने आ गयी ये Bike, कीमत बस इतनी सी 

Royal Enfield Bike: अगर आप Royal Enfield की नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपके मन में 350 सीसी वाली बाइक का ख्याल चल रहा है, तो यहाँ आपको आज हम नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक के बारे में ही बताने जा रहे हैं जो कि तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें मिलिट्री रेड और ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक के साथ ब्लैक गोल्ड का ऑप्शन देखने को मिलेगा। बाइक में मिलिट्री कलर सबसे किफायती होगा।

डिजाइन

इसके डिजाइन की बात करें तो इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी के मामले में बाइक में ढेर सारे बदलाव किए गए है। नई पीढ़ी का मॉडल जे-प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है, जो क्लासिक 350, हंटर 350 के साथ-साथ मीटियोर 350 पर आधारित है। रॉयल इन्फिल्ड की यह नई बुलेट 350 पिछले मॉडल से बहुत ज्यादा अलग है। इसके इंजन की बात करें तो यह बुलेट 350 को पावर देने वाला 349 सीसी एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो अन्य 350 सीसी मोटरसाइकिलों पर भी काम करता है। यह अधिकतम 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर शॉकर दिए गए हैं। ब्रेकिंग हार्डवेयर में वेरिएंट के आधार पर दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक या डिस्क और ड्रम सेटअप देखने को मिल जाता है। रॉयल एनफील्ड सिंगल-पीस सीट और एक गोलाकार हैलोजन हेडलैंप के साथ आता है, लेकिन इसमें छोटा हुड नहीं मिलेगा।

Also Read: Maruti Swift EV: 1 चार्ज पर 350 की स्पीड, Tata Tiago को भी छोड़ेगी पीछे, बनेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

कीमत

इसके कीमत की बात करें तो नई बुलेट की शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपये है। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत ₹1.97 लाख, जबकि टॉप-स्पेक ब्लैक गोल्ड वेरिएंट की कीमत ₹2.16 लाख है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। भारत में नई बुलेट 350 के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News