Saudi Visa: सऊदी अरब के ये वीज़ा लेंगे, तब ही मिलेगी नौकरी

Saudi Visa: प्रतिवर्ष हमारे देश से लाखों की संख्या में लोग मध्य एशियाई देश जैसे – दुबई, ईरान, बहरीन, कुवैत एवं सऊदी अरब में काम की तलाश में जाते है। ताकि वो अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके. इसके अलावा कई लोग वहां घुमने, पढने या किसी काम से भी जाते हैं. लेकिन […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 21:20
 0  2
Saudi Visa: सऊदी अरब के ये वीज़ा लेंगे, तब ही मिलेगी नौकरी

Saudi Visa: प्रतिवर्ष हमारे देश से लाखों की संख्या में लोग मध्य एशियाई देश जैसे – दुबई, ईरान, बहरीन, कुवैत एवं सऊदी अरब में काम की तलाश में जाते है। ताकि वो अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके. इसके अलावा कई लोग वहां घुमने, पढने या किसी काम से भी जाते हैं. लेकिन इन देशों में जाने के लिए हमें कई नियमों की जानकारी होना जरूरी है. ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

बता दे कि सऊदी अरब सरकार अपने यहाँ आने वाले पर्यटकों और कामगारों को लगभग 15 प्रकार वीज़ा देता है. जिनमे से कुछ हैं सरकारी वीज़ा, रोज़गार वीज़ा, टूरिस्ट वीज़ा, व्यापार वीज़ा, छात्र वीज़ा, Diplomatic & Official VISA, Residence VISA, Premium residency VISA, Newborn VISA, Exit/Re-Entry वीज़ा इत्यादि. आज हम कुछ वीजा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकारी रखना आपके लिए बहुत जरूरी है-

पर्यटन वीजा [Tourist VISA]

इस प्रकार के वीजा का प्रयोग आमतौर पर पर्यटक यानी की टूरिस्ट द्वारा किया जाता है। इतना ही नहीं यह बात आपको हैरान कर देगी कि अधिकांश देशों की जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान पर्यटन का ही है तो यदि आपको घूमने का शौख है और आप दुनिया के किसी भी देश में पर्यटन के लिए जा रहे हो तो आपको पर्यटन वीजा की जरूरत पड़ती है।

Also Read: Saudi Arab New Guidelines : अब नौकरी के लिए भर्ती लेने वालों के लिए सऊदी में बदला नियम

रोज़गार वीसा [Employment VISA]

रोजगार जैसे की नाम से ही आप समझ गए होंगे यह एम्प्लॉय के लिए बेस्ट है ऐसे में अगर आप एम्प्लॉय है तो रोज़गार वीसा आपके काम आ सकता है। इस वीजा का प्रयोग आम तौर पर वह लोग करते है जिन्हे रोजगार की तलाश रहती है। आपको बता दे हमारे देश से भी हर साल हजारों एवं लाखों की संख्या लोग वेदशों में जाकर इसी वीजा की सहायता लेते हैं और अपने कार्य को सफल बनाते है और पैसे कमाते है। इस वीजा का प्रयोग करके वह भले ही रुपया कमा रहे हो लेकिन जब वह अपने परिवाजन के लिए रूपये भेजते है यह रुपया हमारे देश की जीडीपी को आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित होती है।

Also Read: Saudi Party : क्या सऊदी में सरकार की आंख में धूल झोख रहे है लोग ? कर रहे है Underground दारू पार्टीयाँ

फैमिली विजिट वीजा [Family visit VISA]

यदि आपकी फैमिली आपसे दूर किसी अन्य देश में रह रही हो और ऐसे में आप उससे मिलने के लिए जा रहे है तो आपको फैमिली विजिट वीजा की सहयता लेनी होगी। अक्सर लोग खाड़ी देशों खासकर सऊदी अरब देश में जाने के लिए इस वीजा का प्रयोग करते है। तो ऐसे में यदि आप इस वीजा को प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको विदेश मंत्रालय की वेबसाइट या फिर ऑफलाइन दूतावास से संपर्क करना होगा जिसके बाद आप इस वीजा को प्राप्त कर पाएंगे।

एक्जिट/री-एंट्री वीजा [Exit/Re-Entry VISA]

यह एक ऐसा वीजा है जो सरकार द्वारा जारी किया गया है। एक्ज़िट वीज़ा, सरकार द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज़ है यह किसी भी व्यक्ति को देश छोड़ने की अनुमति प्रदान करता है। यह वीजा किसी भी विदेशी या गैर नागरिक द्वारा किसी देश में प्रवेश करने और उस व्यक्ति के वहां काम करने या लंबे समय तक रहने के अधिकार से संबंधित हैं।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News