Fire In Train: 12 घंटे, 2 बड़े रेल हादसे, बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल

Fire In Train: पिछले 12 घंटों में 2 बड़े ट्रेन हादसे हो गए। बुधवार की शाम करीब 6बजे दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गयी, तो वही कुछ घण्टों के बाद फिर से दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. आग लगने की यह घटना के एस 6 कोच की है। […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
22 days ago - 10:40
 0  2
Fire In Train: 12 घंटे, 2 बड़े रेल हादसे, बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल

Fire In Train: पिछले 12 घंटों में 2 बड़े ट्रेन हादसे हो गए। बुधवार की शाम करीब 6बजे दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गयी, तो वही कुछ घण्टों के बाद फिर से दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. आग लगने की यह घटना के एस 6 कोच की है। आग लगने के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस हादसे में 19 यात्रियों को झुलस जाने व धुआं भरने के कारण दम घुटने से परेशानी होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों को साँस लेने में दिक्क्त हो रही थी जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसके बाद उन्हें वहाँ से रेफ़र कर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भेज दिया गया।

छठ पूजा का त्योहार कुछ ही दिन में है। जिसके चलते रेल यात्री इस महापर्व में शामिल होने के लिए बिहार और यूपी के अलग-अलग जिलों में जा रहे थे. बताया जा रहा जख्मी हुए यात्रियों में दो पूर्वी यूपी और एक राजस्थान का यात्री शामिल है.

 

Also Read: Darbhanga Express Fire: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 1 पूरा कोच जलकर खाख

 

मामले की जांच जारी

यह ट्रेन नई दिल्ली से सहरसा जा रही थी उसी दौरान ट्रेन में अचानक आग लग गई. आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जतायी जा रही है की कुछ यात्रियों के पास बीड़ी इत्यादि थी. जिसे उन्होंने जलते हुए फेंक दिया होगा. जिसके चलते यह आग लगी है. अभी मामले की जाँच जारी है। जाँच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। मौके पर तुरंत ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी. इसके बाद आग को बुझा लिया गया है.

Also Read: Gold Rate Today: सोने के नये दाम देख दंग रह गये लोग, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एसएसपी संजय कुमार वर्मा इस मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में जान की कोई हानि नहीं हुई है. लेकिन कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्क्त हो रही थी.जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक घंटे के बाद ही ट्रेन को घटनास्थल से रवाना कर दिया गया। हालांकि, स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया था. इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. वहीं, इससे पहले इटावा में नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में भी भयंकर आग लगी थी. ट्रेन के चार कोच जलकर पूरी तरह से खाक हो गए. इसके बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था.

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News