Love Life: आपके पति देंगे आपको धोखा, अगर नहीं मानी ये बात
Love Life: वैवाहिक जीवन का आधार स्तम्भ विश्वास होता है,जिसमे जरा सी दरार रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करवा सकती है। और ये विश्वास बनाना मुश्किल नहीं होता,बल्कि इसे बनाये रखना मुश्किल होता है। इसके लिए सारी उम्र प्रयत्न करने पड़ते है,और कई बार इन कोशिशों की Frequency बढ़ जाती है तब बिना कुछ […]

Love Life: वैवाहिक जीवन का आधार स्तम्भ विश्वास होता है,जिसमे जरा सी दरार रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करवा सकती है। और ये विश्वास बनाना मुश्किल नहीं होता,बल्कि इसे बनाये रखना मुश्किल होता है। इसके लिए सारी उम्र प्रयत्न करने पड़ते है,और कई बार इन कोशिशों की Frequency बढ़ जाती है तब बिना कुछ कहे ही समझ आने लगता है कि कही कुछ गड़बड़ है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- सिर्फ 1299 में मिल रही Flight की टिकट, अभी उठायें इस शा...
- Aadhar Card बायोमेट्रिक को कैसे करें लॉक और अनलॉक? यहां...
- PPF: यहाँ करें निवेश, होगा बंपर मुनाफा, मिलेगा डबल से भ...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Ethanol Car: इस दिन से नहीं लगेंगे पेट्रोल-डीजल में पैसे,नितिन गड़करी का ऐलान अब...
- इसे भी पढ़ें: Cheque Rules: चेक के पीछे साइन करने को लेकर क्या है अहम नियम, अभी जानें नहीं तो,...
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
क्योंकि सामान्य चलते दिनों में कोई भी अपने Relationship में Trust Issue को बार बार नहीं उठाता, नाही इसे Prove करने की कोशिश करता है. लेकिन जब कोई एक इस विश्वास के बंधन को तोड़ रहा होता है तब वह प्रयत्न करके अपना Trust बनाए रखने के जतन शुरू कर देता है। देखा जाता है कि ज्यादातर Relationships या Marriage में पुरुष ही धोखा देते है। इसके पीछे बहुत से कारण होते है,जिन पर गौर करना तब आवश्यक हो जाता है,जब महिला Relationship को आगे बढ़ाने या तोड़ने के लिए Seriously सोच रही हो।
जब पत्नी ध्यान ना दें
पति तब सबसे ज्यादा धोखा देते है जब पत्नी का ध्यान अपने Relationship से ज्यादा घर परिवार में होता है,चाहे वो सास ससुर के साथ joint family की जिम्मेदारियां हो या अपने बच्चो की परवरिश का मामला। पत्नी जैसे ही अपने रिश्ते को लेकर बेपरवाह होती है,पति में भटकाव आने लगता है।
Also Read: Love Life Tips: आखिर क्यों शादीशुदा मर्दों को पसंद आती हैं दूसरों की बीवियां, हैरान कर देगी वजह
अपनी Insecurity को छुपाने के लिए
पुरुषों में हमेशा कोई ना कोई तरह की एक Insecurity होती है जैसे वो बहुत मोटे है,पतले है, Stupid है या कुछ भी,और ये बात पत्नी से वो कई बार Discuss भी कर चुके होते है, लेकिन बहुत कम महिलाये इस बात पर गौर कर पाती है कि उनके पति अपनी Insecurity को छुपाने के लिए कही और Affair चला रहे है,या कुछ और तरीक़े से अपना Male Ego Satisfy कर रहे है।
पुरुषों कि इच्छा
पुरुषों को लगता है कि उनकी पत्नी को उनकी Sexual और Emotional need को हर समय पूरा करते रहना चाहिए, जो कि सम्भव नहीं है,ऐसे में पति Move On करते रहते है,और ऐसी महिला की तलाश करते है जो उनको पूरा समय दे।
जल्दी बोर हो जाते हैं पुरुष
पुरुष Bore जल्दी होते है,औऱ उन्हें लगता है कि उन्हें हमेशा कुछ ना कुछ special मिलना चाहिए,ऐसे में वो महिलाओं को एक वस्तु समझने लगते है जिसे बस show piece बनाकर रखना होता है।
अपनी नासमझी में
पुरुष हमेशा प्यार और Sex के बीच में Confuse रहते है,उन्हें ना अंतर समझ आता ना इनका महत्व,ऐसे में कई बार कब वो शादी की Line Cross करते है,उन्हें पता ही नहीं चलता।
पत्नियाँ इन बातों का करें पालन
- अपने पति के बातों पर ध्यान दें.
- अगर कोई संकट है तो उस समय पति का साथ दें.
- पति को अपना समय दें
- बीती हुई बातों को बार-बार याद ना दिलाएं.
- सास-ससुर की जितनी हो सके उतनी सेवा करें.
- बजट के हिसाब से खर्च करें.
- पति की चुगली करना बंद करें.
- पति के लिए उनका पसंदीदा भोजन बनाएं.
- पति कि केयर करें.
- खुश रखने कि कोशिश करें.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest