Love Life: आपके पति देंगे आपको धोखा, अगर नहीं मानी ये बात

Love Life: वैवाहिक जीवन का आधार स्तम्भ विश्वास होता है,जिसमे जरा सी दरार रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करवा सकती है। और ये विश्वास बनाना मुश्किल नहीं होता,बल्कि इसे बनाये रखना मुश्किल होता है। इसके लिए सारी उम्र प्रयत्न करने पड़ते है,और कई बार इन कोशिशों की Frequency बढ़ जाती है तब बिना कुछ […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 01:00
 0  2
Love Life: आपके पति देंगे आपको धोखा, अगर नहीं मानी ये बात

Love Life: वैवाहिक जीवन का आधार स्तम्भ विश्वास होता है,जिसमे जरा सी दरार रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करवा सकती है। और ये विश्वास बनाना मुश्किल नहीं होता,बल्कि इसे बनाये रखना मुश्किल होता है। इसके लिए सारी उम्र प्रयत्न करने पड़ते है,और कई बार इन कोशिशों की Frequency बढ़ जाती है तब बिना कुछ कहे ही समझ आने लगता है कि कही कुछ गड़बड़ है।

क्योंकि सामान्य चलते दिनों में कोई भी अपने Relationship में Trust Issue को बार बार नहीं उठाता, नाही इसे Prove करने की कोशिश करता है. लेकिन जब कोई एक इस विश्वास के बंधन को तोड़ रहा होता है तब वह प्रयत्न करके अपना Trust बनाए रखने के जतन शुरू कर देता है। देखा जाता है कि ज्यादातर Relationships या Marriage में पुरुष ही धोखा देते है। इसके पीछे बहुत से कारण होते है,जिन पर गौर करना तब आवश्यक हो जाता है,जब महिला Relationship को आगे बढ़ाने या तोड़ने के लिए Seriously सोच रही हो।

जब पत्नी ध्यान ना दें

पति तब सबसे ज्यादा धोखा देते है जब पत्नी का ध्यान अपने Relationship से ज्यादा घर परिवार में होता है,चाहे वो सास ससुर के साथ joint family की जिम्मेदारियां हो या अपने बच्चो की परवरिश का मामला। पत्नी जैसे ही अपने रिश्ते को लेकर बेपरवाह होती है,पति में भटकाव आने लगता है।

Also Read: Love Life Tips: आखिर क्यों शादीशुदा मर्दों को पसंद आती हैं दूसरों की बीवियां, हैरान कर देगी वजह 

अपनी Insecurity को छुपाने के लिए

पुरुषों में हमेशा कोई ना कोई तरह की एक Insecurity होती है जैसे वो बहुत मोटे है,पतले है, Stupid है या कुछ भी,और ये बात पत्नी से वो कई बार Discuss भी कर चुके होते है, लेकिन बहुत कम महिलाये इस बात पर गौर कर पाती है कि उनके पति अपनी Insecurity को छुपाने के लिए कही और Affair चला रहे है,या कुछ और तरीक़े से अपना Male Ego Satisfy कर रहे है।

पुरुषों कि इच्छा

पुरुषों को लगता है कि उनकी पत्नी को उनकी Sexual और Emotional need को हर समय पूरा करते रहना चाहिए, जो कि सम्भव नहीं है,ऐसे में पति Move On करते रहते है,और ऐसी महिला की तलाश करते है जो उनको पूरा समय दे।

Also Read: India: भारत के इस गाँव के मर्दों से प्रेगनेंट होना चाहती हैं विदेशी महिलाएं, वजह जान रह जायेंगे हैरान

जल्दी बोर हो जाते हैं पुरुष

पुरुष Bore जल्दी होते है,औऱ उन्हें लगता है कि उन्हें हमेशा कुछ ना कुछ special मिलना चाहिए,ऐसे में वो महिलाओं को एक वस्तु समझने लगते है जिसे बस show piece बनाकर रखना होता है

अपनी नासमझी में

पुरुष हमेशा प्यार और Sex के बीच में Confuse रहते है,उन्हें ना अंतर समझ आता ना इनका महत्व,ऐसे में कई बार कब वो शादी की Line Cross करते है,उन्हें पता ही नहीं चलता।

पत्नियाँ इन बातों का करें पालन 

  1. अपने पति के बातों पर ध्यान दें.
  2. अगर कोई संकट है तो उस समय पति का साथ दें.
  3. पति को अपना समय दें
  4. बीती हुई बातों को बार-बार याद ना दिलाएं.
  5. सास-ससुर की जितनी हो सके उतनी सेवा करें.
  6. बजट के हिसाब से खर्च करें.
  7. पति की चुगली करना बंद करें.
  8. पति के लिए उनका पसंदीदा भोजन बनाएं.
  9. पति कि केयर करें.
  10. खुश रखने कि कोशिश करें.

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News