Upcoming SUVs: बाज़ार में आते हीं सबको पीछे छोड़ देगी ये नई धमाकेदार SUVs, जाने फीचर्स

Upcoming SUVs: एसयूवी सेगमेंट में पिछले एक साल में 50% से अधिक वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी। साल 2023 में अब तक बाजार में नई सेल्टोस सहित कई नई एसयूवी की लॉन्चिंग हो चुकी है वहीं आने वाले 5 महीनों में बाजार में कई नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं तो चलिए देखते […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 09:30
 0  7
Upcoming SUVs: बाज़ार में आते हीं सबको पीछे छोड़ देगी ये नई धमाकेदार SUVs, जाने फीचर्स

Upcoming SUVs: एसयूवी सेगमेंट में पिछले एक साल में 50% से अधिक वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी। साल 2023 में अब तक बाजार में नई सेल्टोस सहित कई नई एसयूवी की लॉन्चिंग हो चुकी है वहीं आने वाले 5 महीनों में बाजार में कई नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं तो चलिए देखते हैं इस साल के अंत से पहले भारतीय बाजार में आने वाली नई एसयूवी की लिस्ट।

एलिवेट

सितंबर की शुरुआत में होंडा मोटर्स अपनी मेड-इन-इंडिया एसयूवी, एलिवेट को मार्केट में उतारने वाली है इसके टेस्ट ड्राइव यूनिट्स कई डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी हैं यह 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो कि 121 PS पॉवर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ मिलेगी।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

सितंबर में लांच होने वाली सिट्रोएन की नई C3 एयरक्रॉस एसयूवी भी है इसको 5 और 7-सीट लेआउट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। यह एसयूवी 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उतरेगी जो 110 PS पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

वोल्वो C40 रिचार्ज

अब जल्द ही वोल्वो C40 रिचार्ज प्योर इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी को 4 सितंबर, 2023 को देश में लॉन्च करने वाली है। यह इसमें डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आने वाला है इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 78kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह 405bhp पॉवर और 660Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 530 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इसे 150kW DC फास्ट चार्जर के जरिए केवल 27 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

जल्द ही टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन रेंज को फेसलिफ्ट अपडेट देने वाली है। आपको इसमें अडवांस इंटीरियर देखने को मिलेगा इसके साथ डिज़ाइन में बदलाव भी मिलेगा। इसका नया मॉडल वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा जो की एक बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अन्य ढेर सारी खूबियों के साथ उतारी जाएगी। वैसे तो मौजूदा समय में इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता रहेगा जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल का पावरट्रेन भी बरकरार रहेगा।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News