Smartphone Alert: किचन में गलती से भी ना छुएं फ़ोन, पड़ जायेगा जान से हाथ धोना

Smartphone Alert: हमारी लाइफ में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होती है और इस लिस्ट में सबसे पहले आता है स्मार्टफोन्स कुछ लोग इसके बिना कुछ पल भी नहीं रह सकते. ऐसे में लोग कभी-कभी इसे किचन में भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको बता दे किचन में फोन का इस्तेमाल […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
4 months ago - 13:40
 0  2

Smartphone Alert: हमारी लाइफ में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होती है और इस लिस्ट में सबसे पहले आता है स्मार्टफोन्स कुछ लोग इसके बिना कुछ पल भी नहीं रह सकते. ऐसे में लोग कभी-कभी इसे किचन में भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको बता दे किचन में फोन का इस्तेमाल करना बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. सिर्फ किचन में नहीं एक्सपर्ट्स मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कई जगह नहीं करने के लिए कहते है. जैसे कई लोगों कि आदतें होती है कि सोते समय उनका मोबाइल फ़ोन उनके तकिये के नीचे होता है जबकि एक्सपर्ट्स इसके लिए मना करते हैं.  इसके अलावा मोबाइल को बाथरूम में लेकर जाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

इससे सिलेंडर ब्लास्ट होने का खतरा रहता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है इसके बाद जो लोग किचन में फोन का इस्तेमाल करते हैं. आगे से शायद वह कभी भी किचन में फोन नहीं ले जाएंगे।

इस वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स गैस सिलेंडर को चेंज करता नजर आ रहा है चेंज करने के दौरान कुछ दिक्कतें आने लगी गैस सिलेंडर लीक करने लगा इस शख्स ने सिलेंडर को फिक्स करने की काफी कोशिश की लेकिन सिलेंडर फिक्स नहीं हो पा रहा था जिसके बाद उसने घबरा कर सिलेंडर को फेंक दिया लेकिन गलती से उसका मोबाइल वहीं रह गया। शख्स को लगा कि थोड़ी देर में गैस सिलेंडर खत्म हो जाएगा लेकिन मोबाइल फोन की वजह से वहां पर एक तेज धमाका हुआ।

Also Read: LPG Gas price: सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब सिर्फ 786 रुपये में एलपीजी सिलेंडर

विस्फोट होने की वजह?

दरअसल यह विस्फोट रेडिएशन की वजह से हुआ अगर गैस लीक हो रहा है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि उसके आसपास इलेक्ट्रिक चीज या फिर आग से जुड़ी चीज ना हो। और सिलेंडर फटने की वजह स्मार्टफोन भी होती है मोबाइल फोन के रेडिएशन से भी विस्फोट हो सकता है ऐसे में हमें कभी भी किचन में फोन नहीं ले जाना चाहिए। यह वीडियो देखने के बाद लोगों में काफी खौफ है और कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि वह आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे।

फोन कैसे खतरनाक साबित हो सकता है?

रेडिएशन:

सेल फोन गैर-आयनीकरण रेडिएशन उत्सर्जित करते हैं, जो एक प्रकार की कम फ्रिक्वेंसी वाली ऊर्जा है. सेल फोन द्वारा उत्सर्जित रेडिएशन के स्तर को आम तौर पर सुरक्षित माना जाता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति रेडिएशन के लंबे समय तक संपर्क में रहता है तो उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इनमे खासतौर से कैंसर और प्रजनन यानी फर्टिलिटी की ब्रॉब्लम हो सकती है.

Also Read: Samsung Galaxy F34 5G: भारत में सैमसंग ने लॉन्च किया दमदार फ़ोन, क़ीमत सुनकर मन में लड्डू फूटेगा

नीली रोशनी:

सेल फोन की स्क्रीन से एक नीली रोशनी निकलती है, जो प्राकृतिक रूप से चलने वाले नींद के पैटर्न को बिगाड़ देती है. यानी आसान भाषा में कहें तो ज्यादा फोन का उपयोग आपके नींद के चक्र को पूरी तरह से खराब कर सकती है.

आंखों पर जोर:

लंबे समय तक छोटी स्क्रीन पर देखने से आंखों में खिंचाव, सिरदर्द और धुंधली दृष्टि यानी आंखों से दिखना कम हो सकता है.ऐसे में जरूरी है मोबाइल फ़ोन से दुरी बनाई जाए.

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News