बंपर ऑफर! Amazon पर मिल रही 30 हजार तक की छूट, अभी घर लाये ये लैपटॉप

Amazon Sale: अगर आप लैपटॉप लेने का सोच रहे हैं. लेकिन महंगे होने की वजह से नहीं ले पा रहे तो यह बिल्कुल सही समय है. आपको बता दे अमेजॉन एक बंपर ऑफर लेकर आया है. जिसमें कुछ लैपटॉप में 30‌ हजार रुपए तक की छूट मिल रही है और इन लैपटॉप्स में कमाल के […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
4 months ago - 21:00
 0  6
बंपर ऑफर! Amazon पर मिल रही 30 हजार तक की छूट, अभी घर लाये ये लैपटॉप

Amazon Sale: अगर आप लैपटॉप लेने का सोच रहे हैं. लेकिन महंगे होने की वजह से नहीं ले पा रहे तो यह बिल्कुल सही समय है. आपको बता दे अमेजॉन एक बंपर ऑफर लेकर आया है. जिसमें कुछ लैपटॉप में 30‌ हजार रुपए तक की छूट मिल रही है और इन लैपटॉप्स में कमाल के फीचर और स्पेसिफिकेशंस है साथ ही इसे 43% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

अमेजॉन पर लैपटॉप पर बंपर ऑफर मिल रहे हैं. इसमें ऐसे लैपटॉप शामिल है. जिसका इस्तेमाल मल्टीटास्किंग और हैवी वर्क के लिए किया जाता है. यह लैपटॉप्स हैवी स्टोरेज और रैम के साथ मिल रहे हैं। यह लैपटॉप स्लिम और स्लीक है जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान होता है। अगर आप भी अपने लिए ऐसा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो बता दें अमेजॉन पर लैपटॉप डे सेल चल रही है। सेल 25 अगस्त तक चलेगी जिसमें इन लैपटॉप को खरीदने पर 30 हजार की छूट के साथ नो कॉस्ट इएमआई ऑफर भी मिल रहा है।

लैपटॉप पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Dell 14 Laptop

यह लैपटॉप ब्लैक कलर का है इसकी साइज 14 इंच, विंडोज 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ फुल साइज कीबोर्ड दिया गया है। यह लैपटॉप सीपीयू मॉडल कोर i3 के साथ आ रहा है। इसमेंजीबी रैम और 512 जीबी का एसएसडी स्‍टोरेज मिलेगा। इस लैपटॉप में तीन साइड नैरो बॉर्डर डिजाइन दिया है। इस लैपटॉप से घंटे काम करने के बाद भी आपकी आंखों को कोई नुकसान नहीं होगा। लैपटॉप की वजन 1.48 किग्रा है,लार्ज टचपैड दिया है. स्‍पिल रेसिस्‍टेंट है, 15 महीने के लिए McAfee मिलेगा, दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।

Also Read: Air Taxi: खुशखबरी! जल्द हीं बिहार सहित इन 7 राज्यों में, ले पाएंगे उड़न टैक्सी का मज़ा, जाने डिटेल

Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Core i3 Laptop

लैपटॉप फुल एचडी एंटी के साथ मिलता है।इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी का SSD दिया है। इस लैपटॉप में 11th जनरेशन का इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर मिलेगा। बेहतरीन साउंड के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। यह लैपटॉप काफी स्मूथ वर्क करता है। लैपटॉप 19.9 एमएम थिन है, न्‍यूमेरिक कीपैड दिए हैं,तीन महीने के‍ लिए गेम पास, 720 पइक्सएल का एचडी कैमरा और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गई है।

Also Read: Vivo: 1026 रूपये में मिल रहा 34,999 का फोन, कैमरा, बैटरी एकदम तगड़ा

ASUS Vivobook 14 Light Laptop

इस लैपटॉप में बहुत से नए फीचर्स दिए गए हैं लैपटॉप की स्क्रीन 14 इंच की है और इसमें फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया। यह लैपटॉप काफी स्लिम और लाइट वेट के साथ आता है।इसमें 8GB RAM और 512GB का एसएसडी स्टोरेज दिया गया है। यह इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स और हाई स्पीड Intel Core i3-1215U प्रोसेसर के साथ है। लैपटॉप काफी हल्का है, लैपटॉप में फिंगर सेंसर ,आईपीएस लेवल पैनल और विंडोज 11 है इस लैपटॉप की बैटरी काफी दमदार है।

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News