Aadhar Card: कभी खराब नहीं होगा ये Aadhar Card, बस 50 रुपये करने होंगे खर्च

Aadhar Card: बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या नया सिम लेना हो, किराए पर घर लेने या नई नौकरी जॉइन करना हो आधारकार्ड एक ऐसा पहचान पात्र है जो इन सभी चीजों के लिए बहुत ज़रूरी होती है। आमतौर पर नागरिक हर जगह आधार कार्ड अपने साथ लेकर चलते हैं क्योंकि कब इसकी ज़रूरत पड़ […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 12:20
 0  4
Aadhar Card: कभी खराब नहीं होगा ये Aadhar Card, बस 50 रुपये करने होंगे खर्च

Aadhar Card: बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या नया सिम लेना हो, किराए पर घर लेने या नई नौकरी जॉइन करना हो आधारकार्ड एक ऐसा पहचान पात्र है जो इन सभी चीजों के लिए बहुत ज़रूरी होती है। आमतौर पर नागरिक हर जगह आधार कार्ड अपने साथ लेकर चलते हैं क्योंकि कब इसकी ज़रूरत पड़ जाए इसका भरोसा नहीं है ऐसे में ज्यादातर लोग दो तरह के आधार कार्ड रख चलते हैं। जिसमे पहला होता है आधार की वो हार्डकॉपी जो UIDAI के तरफ से दी गई, ये एक लंबा आधार कार्ड होता है, इसको सेफ रखने के लिए आप इसे लेमिनेट करके रख सकते हैं। और दूसरा जो कार्ड होता है वो यूजर्स UIDAI के MyAadhaar पोर्टल से खुद डाउनलोड करते हैं, उसका कलर प्रिंट निकलते हैं और उसे साइज़ में काटते हैं और लेमिनेट करके इस्तेमाल करते हैं।

बनाए PVC कार्ड

यह थोड़ा बड़ा होता है इसलिए इस कार्ड्स को छोटे पर्स में रखना थोड़ा मुश्किल होता है, वहीँ रखने पर इसके मुड़ने का रिस्क भी बना रहता है लेकिन UIDAI द्वारा एक PVC कार्ड भी जारी किया गया यह कार्ड पैन कार्ड या ATM कार्ड की तरह ही उसके ही आकार का होता है। यह लेमिनेट वाले कार्ड से बेहतर होता है। इसे आप केवल 50 रुपये में अपने घर मंगवा सकते हैं।

PVC कार्ड के लिए अप्लाई

  • UIDAI के MyAddhaar पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर आप प्ले स्टोर से MyAadhaar ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप यहां पर लॉग-इन पर क्लिक करें। यहाँ पर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर send OTP का बटन दबाएं।
  • जिसके बाद जो आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होका उस पर ओटीपी आएगा, ओटीपी को डाल कर एंटर करके सबमिट करें।
  • जिसके बाद आधार का मेन पेज खुलेगा यहाँ ऑर्डर आधार PVC कार्ड वाले टैब पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आधार की डिटेल्स के साथ वाला पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो, जेंडर और पता लिखा होगा, जानकारी सही होने पर नेक्स्ट करें।
  • अगले पेज पर पेमेंट के कन्फर्मेशन को चेक कर मेक पेमेंट पर जाएं।
  • पेमेंट आप UPI या नेटबैंकिंग या कार्ड से कर सकते हैं, पेमेंट के बाद आपके पास एक रसीद आ जाएगी।
  • इस प्रोसेस के बाद 15 दिन के अंदर आपके आधार से रजिस्टर्ड पते पर आपका पीवीसी कार्ड आ जाएगा।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News