Aadhar Card: 14 सितम्बर तक फ्री में कराले Aadhar अपडेट, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

Aadhar Card Update: आज के समय में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए Adhar Card बहुत आवश्यक दस्तावेज है, कोई भी काम आधार कार्ड के बिना होना संभव नहीं है. आधार को लेकर UIDAI ने अपने बयान में कहा है कि, अगर आधार बनाये 10 साल हो गये हैं तो उसे अपडेट कराना […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 21:00
 0  3
Aadhar Card: 14 सितम्बर तक फ्री में कराले Aadhar अपडेट, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

Aadhar Card Update: आज के समय में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए Adhar Card बहुत आवश्यक दस्तावेज है, कोई भी काम आधार कार्ड के बिना होना संभव नहीं है. आधार को लेकर UIDAI ने अपने बयान में कहा है कि, अगर आधार बनाये 10 साल हो गये हैं तो उसे अपडेट कराना आवश्यक है.नहीं तो आपको हीं दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

क्यों जरूरी है Adhar Card अपडेट कराना

दरअसल, Adhar Card में हमारी सारी जानकारी जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि के साथ साथ बायोमैट्रिक डिटेल्स भी इसमें शामिल होती है. लेकिन समय के साथ बायोमैट्रिक डिटेल्स यानी फिंगरप्रिंट्स, आंखों की पुतलियां भी चेंज हो जाती है, ऐसे में आवश्यक है कि हम अपना Adhar Card हमेशा अपडेट रखें. सरकार समय-समय पर आधार अपडेट कराने के लिए कई मुहीम चलाते रहती है.

इसी के तहत एक मुहिम थी, मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट कराना. हालाँकि अपडेट करवाने की डेडलाइन 14 जून, 2023 थी। लेकिन आधार प्राधिकरण ने मुफ्त अपडेट सेवा को 3 महीने के लिए बढ़ा दी थी. लेकिन यदि आपने फिर भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो अभी करा लें, नहीं तो आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.  इसके अलावा भी कई ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिसके बारे में आपको भनक तक नहीं.

14 सितम्बर तक फ्री में आधार अपडेट

आज के समय में आधार से जुड़े इतने धोखे-धडी के मामले सामने आ रहें हैं, जिसका खामियाजा बेकसूर मासूमों लोगों को भरना पड़ सकता है. लोगों के पुरे बैंक अकाउंट तक खाली हो कर दिए जाते हैं. ऐसे में सावधान रहें, और हमेशा अपनी सारी जानकारी अपडेट रखें.

14 जून, 2023 के बाद भी कई लोगों ने अपना आधार अपडेट नहीं करा पाए थे. जिसे देखते हुए UIDAI ने फिर से इसकी डेट बढ़ाकर 14 सितम्बर 2023 तक कर दी गयी है. अगर आप ने अबतक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है तो जल्दी ही करवा लें। इसके अंदर आप नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको htt://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।

Also Read: Aadhar card: अगर खो जाए Aadhar Card, तो ऑनलाइन करें ये काम

घर बैठे ऐसे करें Adhar Card update

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको इन प्रकिया का पालन करना होगा –

  •  सबसे पहले आधार सेवा की साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
  •  साईट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने  ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ का विकल्प खुलेगा.
  •  यहां ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें.
  • एड्रेस चेंज के लिए ‘address’ विकल्प सेलेक्ट करें और ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें.
  •  यहां जरूरी डॉक्युमेंट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.
  • इन सारे स्टेप को फॉलो करने के बाद एक सर्विस​ रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जेनरेट हो जाएगा. जिसे आप ट्रैकिंग के लिए सेव रख लें.

प्रक्रिया पूरी होते ही आप अपने मोबाइल नंबर पर एक मैसेज रिसीव करेंगे. जिसके बाद आपका आधार अपडेट हो जायेगा.

Aadhar Card अपडेट को कैसे ट्रैक करें 

जब आप आधार कार्ड में अपडेट लिए रिक्वेस्ट डाल देते हैं तो आपको एक यूआरएन नंबर दिया जाता है. यह आपके ​स्क्रीन पर दिखाई देगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा भेजा जाएगा. जिसके बाद आप   https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus पर जाकर आप अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News