कोख से जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला बच्चा, देखते ही मां के उड़ गए होश!
Strange World: मां बनने का एहसास सबसे खास एहसास होता है। जब भी कोई औरत मां बनने वाली होती है। उसकी खुशी सातवें आसमान पर होती है। मां बनने से पहले ही वो अपने बच्चे की देख भाल में लग जाती है ताकि बच्चा हँसता खेलता तंदुरुस्त पैदा हो। गर्भावस्था से ही उनका काम शुरू […]

Strange World: मां बनने का एहसास सबसे खास एहसास होता है। जब भी कोई औरत मां बनने वाली होती है। उसकी खुशी सातवें आसमान पर होती है। मां बनने से पहले ही वो अपने बच्चे की देख भाल में लग जाती है ताकि बच्चा हँसता खेलता तंदुरुस्त पैदा हो। गर्भावस्था से ही उनका काम शुरू हो जाता है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Gold Rate: सोने के भाव में आई गिरावट, चेक करें 10 ग्राम...
- IRCTC लाया कम पैसे में स्पेशल विदेश टूर पैकेज, घूमने से...
- Toyota Taisor: Toyota की यह दमदार लुक वाली SUV मात्र 12...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Saudi Faimly Visa : सऊदी अरब में उमरा के लिए family visa कैसे पाएं
- इसे भी पढ़ें: UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस 52 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती इस दिन...
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
मां के लिए उसका बच्चा सबसे खूबसूरत होता बच्चा होता है. जब मां अपने बच्चे को पहली बार देखती है तो उसके दिल में अपनी बच्चे की छवि छप जाती है। जिस बच्चे को बिना देखे, बिना छुए नौ महीने तक गर्भ में पाला, उसे अपनी गोद में लेने का अहसास ही खूबसूरत होता है. लेकिन हर मां इतनी भाग्यशाली नहीं होती है। लेकिन भगवान कई बार इतने मेहरबान नहीं होते या यूं कहें मां की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती कि वो इन हसीन चीज़ों का सुख ले सके।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो
कई बार कुछ ऐसे बच्चों का जन्म होता है, जो बर्थ डिफेक्ट का शिकार होते हैं. यानी गर्भ में ही उनमें विकार आ जाता है. हाल ही में एक ऐसे ही बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख आप भी शॉक हो जाएंगे। की आखिर ऐसा बच्चा कैसे पैदा हो सकता है। आइये जानते हैं उसके बारे मे-
Also Read: यहाँ Kiss करने के लिए लगती है हजारों कि भीड़, दुनियाभर से आते हैं लोग
हैरान रह गए डॉक्टर
शेयर किये गए इस वीडियो में बेहद अजीब सा बच्चा दिख रहा है। वायरल वीडियो में बच्चे की आँखें और होंठ काफी लाल नजर आ रहे हैं। बच्चे को देख ऐसा लगता है जैसे बच्चा सीमेंट का बना हो और उसमें दरार आ गई हो। बच्चे के जन्म लेते ही जैसे ही डॉक्टर्स ने उसे देखा सब हैरान रह गए। इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एलियन जैसा दिख रहा बच्चा
वीडियो देखने पर ऐसा लगेगा जैसे आप किसी एलियन के बच्चे को देख रहे हैं। बच्चे की पूरी बॉडी क्रैक दिखाई दे रही है। बच्चे की आंखें और होंठ पूरी तरह से लाल दिख रहा है। जबकि बॉडी पर दरारें नजर आ रही थी. मेडिकल भाषा में बात करें तो ये बच्चा रेयर कंडीशन से ग्रसित है. इसे Harlequin ichthyosis नाम से जाना जाता है. इस जेनेटिक डिसऑर्डर में बच्चे की स्किन प्रभावित होती है. जो बच्चे इसका शिकार होते हैं, वो समय से पहले ही जन्म ले लेते हैं. साथ ही उनकी स्किन काफी मोटी होती है. इसमें दरार सा नजर आता है. जैसा कि वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है। ऐसे बच्चों की स्किन को लगातार मॉइस्चर की जरुरत होती है.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest