Saudi Beggars : इस देश के 16 भिखारीयो को सऊदी जा रही फ्लाइट से उतारा

Saudi Beggars : हालही में हमने आपको खबर दी थी खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा पाकिस्तान के भिखारी पहुँच रहे है जिसकी वजह से सऊदी अरब समेत खड़ी देश परेशान है। इसको लेकर सऊदी और ईरान ने पाकिस्तान को फटकार भी लगाई थी की आप अपने भिखारियों को हमारे पास क्यों भेज रहे है। अरब […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 14:00
 0  2
Saudi Beggars : इस देश के 16 भिखारीयो को सऊदी जा रही फ्लाइट से उतारा

Saudi Beggars : हालही में हमने आपको खबर दी थी खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा पाकिस्तान के भिखारी पहुँच रहे है जिसकी वजह से सऊदी अरब समेत खड़ी देश परेशान है। इसको लेकर सऊदी और ईरान ने पाकिस्तान को फटकार भी लगाई थी की आप अपने भिखारियों को हमारे पास क्यों भेज रहे है। अरब देशों के जेल में भिखारियों में से 90 प्रतिशत भिखारी पाकिस्तान के है। ऐसे में अब खबर सामने आई है की फटकार लगने के बाद भी पाकिस्तान के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।

16 भिखारियों को फ्लाइट से उतारा

Also Read – Saudi Arab : आखिर क्यों दोस्त बन रहे है दो दुश्मन देश ,सऊदी का क्या है प्लान ?

ताजा मामला पाकिस्तान के मुल्तान एयरपोर्ट का है जहां 16 भिखारियों को सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया. संघीय जांच एजेंसी ने दो दिन पहले मुल्तान हवाई अड्डे पर सऊदी अरब जाने वाली उड़ान से उमरा तीर्थयात्रियों के भेष में 16 कथित भिखारियों को उतार दिया. पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन ने एफआईए के हवाले से बताया है कि जिस समूह को विमान से उतारा गिया है उसमें एक बच्चा, 11 महिलाएं और चार पुरुषों शामिल थे.

उमरा वीजा पर गए सऊदी

Also Read – Saudi : अब धक्के खाने की जरुरत नहीं, Birth और Death Certificate ऐसे करे Receive

ये लोग उमरा वीजा के जरिए देश छोड़कर सऊदी अरब जाना चाहते थे. आव्रजन प्रक्रिया के दौरान एफआईए अधिकारियों ने उन यात्रियों से पूछताछ की जिन्होंने कबूल किया कि वे लोग भीख मांगने के लिए विदेश जा रहे थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भीख से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा अपनी यात्रा व्यवस्था में शामिल एजेंटों को देना होगा. उमरा वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें पाकिस्तान लौटना था. एफआईए ने मुल्तान के इन यात्रियों को आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार कर लिया है.

 

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News