Saudi : सऊदी से लाया गया कामगार का शव , घर वाले हुए बेसुध
Saudi : उत्तराखंड में सऊदी अरब से कामगार का शव मंगाया गया जिसकी मौत सड़क हादसे में हो गयी थी।खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शव को गांव मंगवाया है यानी की उन्होंने शव को भारत लाने में परिजनों की मदद की। सऊदी अरब से शव […]

Saudi : उत्तराखंड में सऊदी अरब से कामगार का शव मंगाया गया जिसकी मौत सड़क हादसे में हो गयी थी।खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शव को गांव मंगवाया है यानी की उन्होंने शव को भारत लाने में परिजनों की मदद की। सऊदी अरब से शव लाने के लिए परिजनों की ओर से विधायक से संपर्क किया गया था।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Saudi Arab : बदल रहा है सऊदी , Gregorian calendar को द...
- Saudi Accident : Saudi में टकराई दो गाड़ियां, उड़े परखच...
- Saudi Power Plant : सऊदी अरब ने की घोषणा, बना रहा है पह...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Smartphone: इमरजेंसी लाइट की तरह भी काम करेगा ये फोन, जाने इसके धमाकेदार फीचर्स
- इसे भी पढ़ें: Saudi Arab : सऊदी में मुस्लिम के बाद सबसे ज्यादा किस धर्म के रहते है लोग
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
उन्होंने दोनों देशों के अधिकारियों से वार्ता कर शव को भारत पहुंचाया। भगवानपुर के खुब्बनपुर निवासी सुमित कुछ दिनों पहले काम के सिलसिले में सऊदी अरब गया था। दो हफ्ते पहले गाड़ी चलाते हुए सुमित की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने शव को भारत लाने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
विधायक उमेश कुमार ने की मदद
Also Read – Saudi Arab : महीने के शुरुआत में ही गिरा रियाल , प्रवासियों को फायदा
इस पर परिजनों ने खानपुर विधायक से गुहार लगाई। तुरंत ही विधायक उमेश कुमार ने सऊदी अरब में संपर्क करके उनके बेटे का शव लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। उन्होंने सऊदी अरब और भारत में संबंधित अधिकारियों से बात की और सुमित का शव भारत लाने के लिए अनुमति दिलाने की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद उसे भारत लाकर उनके गांव खुब्बनपुर लाने की व्यवस्था कराई।
बीते दिन सुबह विधायक पार्थिव शरीर को लेकर खुब्बनपुर गांव पहुंचे। वही परिजन बेसुध थे घर में चीख पुकार मच गयी थी . यहां बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। ग्रामीणों का कहना था कि विधायक ने मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। साथ ही परिजनों ने विधायक का शुक्रिया अदा भी किया की उनकी वजह से वो सुमित के अंतिम दर्शन कर पाय।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest