Yulu Wynn: बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं यह स्कूटी, जाने इसकी डिटेल्स

Yulu Wynn: आज हम आपको जिस स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं वह Yulu Wynn है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो कलर ऑप्शंस के साथ आता है‌। Yulu Wynn में 0.98 kwh की बैटरी पैक दी गई है‌। जैसा कि आप जानते हैं रक्षाबंधन आ रहा है अगर आपको अपनी बहन को गिफ्ट देना […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 16:20
 0  5
Yulu Wynn: बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं यह स्कूटी, जाने इसकी डिटेल्स

Yulu Wynn: आज हम आपको जिस स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं वह Yulu Wynn है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो कलर ऑप्शंस के साथ आता है‌। Yulu Wynn में 0.98 kwh की बैटरी पैक दी गई है‌। जैसा कि आप जानते हैं रक्षाबंधन आ रहा है अगर आपको अपनी बहन को गिफ्ट देना है और समझ नहीं आ रहा कि क्या दें तो आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटी दे सकते हैं।

यह कंपनी का लास्ट-माइल मोबिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसके स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट कलर काफी डिमांड में है। यह 24.9 kmph की टॉप स्पीड देता है साथ ही इस स्कूटर में मोबाइल कनेक्टिविटी और रिमोट व्हीकल एक्सेस जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

कितनी है स्कूटर की कीमत?

यह धाकड़ स्कूटर 55,555 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलता है लेकिन इस रक्षाबंधन पर 6000 रुपए डाउन पेमेंट पर आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको सिर्फ 3 साल के लिए 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ 1750 रुपये हर महीने देना होगा‌। आपको बता दें, डाउन पेमेंट के अनुसार हर महीने किस्त पर बदलाव भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी शोरूम में जाना होगा।

Yulu Wynn E scooter में कीलेस एक्सेस

इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसके लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस या फिर रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी Yulu Wynn E scooter में कीलेस एक्सेस और स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन है और इस स्कूटर में इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग फीचर दिया गया है।

Also Read: 307 कि रेंज वाली इस Electric Bike के स्पेस एडिशन ने, मचा रखा है सड़कों पर धमाल, अभी करें बुकिंग

ड्रम ब्रेक भी है उपलब्ध

सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक भी दिया गया है साथ ही इसमें डिजिटल कंसोल दिए गए हैं। Yulu Wynn E scooter में 12 इंच के अट्रैक्टिव व्हील दिए गए हैं। यह काफी स्लिम स्कूटर है।इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोर्क और रियर में ट्विन शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, तो अगर स्कूटी खराब रास्ते पर चल रही है तो राइडर को झटके नहीं लगेंगे।

Also Read: Hero Passion Bike: Hero की नई Passion बाइक खरीदें मात्र 26 हजार में, यहाँ देखे ऑफर की लिस्ट

इतनी देर चल सकता है स्कूटर

एक बार चार्ज करने पर इसे लगभग 68 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह लो स्पीड स्कूटर है जो बाजार में Hero Electric Eddy, Okinawa R30 और Joy E-Bike Wolf को टक्कर देता है।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News