RBI ने शुरू कि यह जबरदस्त सुविधा, बिना ATM Card भी निकलेगा पैसा, जाने कैसे

RBI: अब UPI का ज़माना आ गया है आज के समय में लोग कैश कम रखते है ज्यादातर डेबिट कार्ड रखते है, हर किसी के पास डेबिट कार्ड तो ज़रुरु होगा इसलिए अगर आप एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी लेकिन बदलते टेक्नोलॉजी को देखते हुए बात करें […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
4 months ago - 03:30
 0  6
RBI ने शुरू कि यह जबरदस्त सुविधा, बिना ATM Card भी निकलेगा पैसा, जाने कैसे

RBI: अब UPI का ज़माना आ गया है आज के समय में लोग कैश कम रखते है ज्यादातर डेबिट कार्ड रखते है, हर किसी के पास डेबिट कार्ड तो ज़रुरु होगा इसलिए अगर आप एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी लेकिन बदलते टेक्नोलॉजी को देखते हुए बात करें तो अब लोगों को बिना डेबिट कार्ड के नकदी निकालने की अनुमति होगी। इसके लिए आपको बस मोबाइल फ़ोन की आवश्यकता है। आपको पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी इस प्रकार की बैंकिंग सेवा कई वर्षों से मौजूद है। आपको बता दे पहले से ही कई बैंक ग्राहकों को बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा दे रहे थे हालाँकि, RBI का दायरा अब काफी विस्तारित हो गया है।

अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं। आरबीआई के नियमों के मुताबिक बैंक अब कार्ड का उपयोग किए बिना पैसे निकालने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।

मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध है कई ऐसे UPI ऐप्स

एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने के लिए आपके मोबाइल फोन में कई ऐसे UPI ऐप्स उपलब्ध हैं, जैसे Paytm, Google Pay, Phone Pay आदि। इन ऐप्स के जरिए आपके पैसे निकाले जा सकेंगे। इसके लिए आप पहले बिना कार्ड वाले एटीएम पर जाकर और बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुन सकते हैं। आपके द्वारा प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने पर आपको यूपीआई के जरिए पैसे निकालने का ऑप्शन मिलेगा।

Also Read: Post Office Scheme:Post Office Scheme ने मचाया बवाल, 10 रुपये के निवेश पर मिल रहा 16 लाख का लाभ, जाने डिटेल

ऐसे निकाले पैसे

जिसके बाद आप अपने मोबाइल डिवाइस पर UPI ऐप ओपन कर के सामने दिखे क्यूआर कोड से इसे स्कैन कर सकेंगे। पैसे निकालने से पहले UPI प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी। इसके बाद, अगले चरणों में जो पैसा आप निकालना चाहते हैं वह निकाल सकेंगे।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News