Bajaj के इस स्टाइलिश Electric Scooter पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर 108km की रेंज

Electric Scooter: अगर आप इस त्योहारी सीजन में स्कूटर खरीदने की सोच रहें है तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। अभी बजाज ऑटो की ओर से Bajaj Chetak पर 15 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में आप इस डिस्काउंट का फायदा उठाते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपने घर […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
1 month ago - 11:00
 0  1
Bajaj के इस स्टाइलिश Electric Scooter पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर 108km की रेंज

Electric Scooter: अगर आप इस त्योहारी सीजन में स्कूटर खरीदने की सोच रहें है तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। अभी बजाज ऑटो की ओर से Bajaj Chetak पर 15 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में आप इस डिस्काउंट का फायदा उठाते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपने घर ला सकते हैं।

हालांकि, यह ऑफर तब तक ही वैलिड होगा जब तक स्टॉक उपलब्ध होगा। अगर इसका स्टॉक खत्म हो जाता है तो आप इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे। कंपनी की ओर से दिए जा रहे इस भारी फेस्टिव डिस्काउंट के बाद अब Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना आसान के साथ-साथ सस्ता हो गया है।

 

Also Read: लो आ गया पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाला Scooter, तगड़ा माइलेज, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे फिदा

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kWh की बैटरी दी जो की एक बार फुल चार्ज होते हीं 108 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है. इसके टॉप स्पीड की बात करें तो वह 63 kmph है, इस स्कूटर की बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. ये स्कूटर दो राइडिंग मोड्स, और इको स्पोर्ट के साथ आता है.

ये स्कूटर मजबूत सॉलिड मेटल बॉडी के साथ आता है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी शामिल है। इस कम्पनी के देशभर में 100 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं। इस स्कूटर पर बढ़िया फाइनेंस ऑप्शन्स भी है। जैसे- स्कूटर पर 60 महीने तक का लोन लिया जा सकता है.

 

Also Read: सिर्फ 17,099 में मिल रहा iphone 14, ऑफर देखते ही टूट पड़े लोग! जाने Flipkart के इस तगड़े सेल के बारे में

Bajaj Chetak Price

बजाज चेतक के कीमत की बात करें तो इसकी असल एमआरपी 1 लाख 30 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है लेकिन इस 15 हजार रुपये के भारी डिस्काउंट के बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 1 लाख 15 हजार (एक्स-शोरूम) रुपये में अपने घर ला सकते हैं।

स्कूटर के प्राइज की तुलना डिस्काउंट के बाद दूसरे स्कूटर से की जाए तो अब यह Ather 450S, Ola S1 Air और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से काफी सस्ता हो गया है। बता दें, इस स्पेशल ऑफर का फायदा अभी के लिए केवल कर्नाटक और तमिलनाडु में रहने वाले ग्राहक ही उठा सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि इस फेस्टिव ऑफर को अन्य राज्यों में शुरू किया जाएगा या नहीं.

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News